इन अभिनेत्रियों ने की बोल्ड वेब सीरीज, पार कर दी सारी हदें

Muskan Baslas
3 Min Read

अब जमाना बदल चुका है. लोग सिनेमाघरों में जाकर नहीं, बल्कि घर बैठकर ही मनोरंजन करना चाहते हैं. ऐसे में वेब सीरीज उनके लिए वरदान साबित हुई है. लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी ( OTT Plateform ) पर आने वाली वेब सीरीज का इंतजार करते रहते हैं. जमाना बदल चुका है लोगों को अब नॉर्मल रोमांटिक सीन ( Romantic scene ) से ज्यादा इंटिमेट सीन पसंद आते हैं इसलिए अभिनेत्रियों के इन्टिमेट सीन्स लोगों को ज्यादा आकर्षित करते हैं. फिलहाल वेब सीरीज में भी इसी ट्रेंड को अपना लिया गया है. आज हम आपको ऐसे ही अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वेब सीरीज में बोल्डनेस का तड़का लगा दिया है. उन्होंने ऐसे कई इंटिमेट सीन दिए जिससे इंटरनेट का पारा बढ़ गया है.

राजसी वर्मा ( Rajasi Verma )

इस लिस्ट में अगर सबसे पहले किसी का नाम आता है तो वह राजसी वर्मा ( Rajasi Paul ) हैं. उन्हें वेब सीरीज की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में गिना जाता है. उन्होंने “पलंगतोड़”, “डबल धमाका” जैसी कई वेब सीरीज में काम किया है. लोगों को उस में इनका बोल्ड अंदाज काफी पसंद आया था. सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें पोस्ट करते ही वायरल हो गई थीं.

स्नेहा पॉल ( Sneha Paul )

स्नेहा पॉल ( Sneha Paul ) OTT की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री में गिनी जाती हैं. ऐसा माना जाता है कि इनसे अच्छे बोल्ड सीन कोई नहीं दे सकता. फिलहाल वह वेब सीरीज में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रहे हैं. उन्होंने जितनी भी वेब सीरीज में काम किया है सब काफी हिट रहीं हैं. “चरम सुख”, “चोल हाउस” जैसी वेब सीरीज में उन्होंने कई इंटिमेट सीन दिए हैं

अनुपमा प्रकाश ( Anupama Prakash )

अनुपमा प्रकाश ( Anupama Prakash ) अपनी सुंदरता के लिए जानी जाती हैं उन्होंने “लवली मसाज पार्लर” जैसी वेब सीरीज ( web series ) में काम किया है जिसमें उनकी बोल्ड तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हुई थीं. अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाने वाली अनुपमा प्रकाश खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड की अच्छी-अच्छी ऐक्ट्रिस को टक्कर देने की हिम्मत रखती हैं.

कविता राधेश्याम ( Kavita Radheshyam )

अभिनेत्री कविता राधेश्याम ( kavita radheshyam ) भी बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार हैं. वह ओटीटी पर “कविता भाभी” के नाम से काफी ज्यादा मशहूर हैं. आपको बता दें कि कविता बोल्डनेस की सारी हदें पार कर चुकी हैं. उन्हें अब तक की कई वेब सीरीज में काफी बोल्ड ( bold webseries ) अंदाज में देखा गया है.

Read More : 

शोले मूवी के गब्बर सिंह की बेटी हैं इतनी खूबसूरत, विदेशी एक्ट्रेस भी हैं इनके आगे फेल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *