दुनिया के सबसे छोटे पुरुष हैं अफशीन इस्माइल, मोबाइल फ़ोन भी नहीं कर पाते इस्तेमाल

Durga Pratap
3 Min Read

इस दुनिया में काफी अतरंगी लोग पाए जाते हैं और हर दिन नए रिकॉर्ड कायम होते रहते हैं. हाल ही में 20 साल के एक युवक को सबसे कम हाइट वाले व्यक्ति का खिताब दिया गया है. इस व्यक्ति का नाम अफशीन इस्माइल है और इन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे कम लंबाई वाले व्यक्ति के रूप में चुना गया है. ईरान के रहने वाले अफशीन की लंबाई 2 फीट 1 इंच है और इनका वजन भी 6.5 किलोग्राम है. इनके हाइट इतने कम होने के कारण वह मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते हैं.

अफशीन इस्माइल ईरान प्रांत के वेस्ट अजरबेजान प्रोविन्स के बुकान के निवासी है. जन्म के समय इनका वजन मात्र 700 ग्राम था. इनकी लंबाई भी मात्र 2 फीट 1 इंच (65.24 सेमी.) है. अफशीन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है और उनका कहना है कि अब शायद लोग उन्हें जानेंगे और उनकी मदद के लिए आगे आएंगे. अफशीन का मानना है कि वे अपने सभी सपने जरूर पूरे करेंगे.

अफशीन इस्माइल ने तोडा सबसे कम लम्बाई का रिकॉर्ड

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अफशीन ने 2 फीट 7 इंच वाले 36 साल के Edward Nino Hernandez का सबसे कम लम्बाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अफशीन का कहना है कि शारीरिक रूप से अधिक कमजोर होने के कारण वह कभी स्कूल भी नहीं जा पाए हैं. इसके अलावा गाँव में कोई काम ना मिलने के कारण वह बेरोजगार है.

अपनी कम लंबाई और वजन के कारण कभी मोबाइल भी इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. क्योंकि यह उनकी हाइट और वजन के अनुसार भारी रहता है. उनके पिता ने बताया कि अफशीन इस्माइल शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण कभी पढ़ भी नहीं पाया है, लेकिन खुशी की बात यह है कि वह मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं.

आपको बता दें कि अफशीन इस्माइल ने अपना नाम लिखना सीख लिया है. उन्होंने बताया कि कम लंबाई के कारण उनके ना आपके कपड़े नहीं मिल पाते तो वह 3 साल की उम्र के बच्चे के कपड़े पहनते हैं.

कार्टून का है शौक

अफशीन अपना ज्यादातर समय कार्टून सीरियल देखने में ही बिताते हैं. इनका सबसे फेवरेट कार्टून प्रोग्राम टॉम एंड जेरी है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर भी अपना अकाउंट बनाया है. आपको बता दें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के चीफ क्रेग ग्लैंडे ने अफशीन और उसके परिवार से मिलने के बाद खुशी जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि अफशीन एक सेलिब्रिटी के तौर पर अपना आने वाला समय एन्जॉय करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अफशीन का सपना है कि वे दुबई में स्तिथ बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के सबसे टॉप पर जाना चाहते है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *