शादी के दस साल बाद गुरमीत चौधरी और उनकी पत्नी देबीना बनर्जी पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। इन दिनों दोनों इस खूबसूरत सफर को एंजॉय कर रहे हैं और अपने आने वाले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रेगनेंट वाइफ देबीना का उनके पति उनका खूब ख्याल रख रहे हैं। देबीना ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर के दिखाया कि किस तरह गुरमीत उनकी केयर कर रहे हैं और इस प्यारे-से सफर को और ज्यादा खूबसूरत बनाने में लगे हुए हैं।
देबीना की इस वीडियो को देखने से पहले प्रेग्नेंसी के दौरान पति-पत्नी के रिश्ते के बारे में कुछ बात कर लेते हैं। अक्सर यही कहा जाता है कि जब पत्नी प्रेगनेंट होती है तो पति का ध्यान उनसे हट जाता है और वो अपनी बीवी को इग्नोर करने लगते हैं। जबकि एक पत्नी के लिए इस समय सबसे ज्यादा जरूरी अपने पति का साथ और प्यार ही होता है।
अगर आपकी वाइफ भी प्रेगनेंट हैं तो आपको गुरमीत चौधरी का यह वीडियो जरूर देखना चाहिए और अपनी प्रेगनेंट बीवी को कैसे खुश कर सकते हैं, यह सीखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स भी बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी गर्भवती पत्नी को खुश रख सकते हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि देबीना सो रही हैं और गुरमीत उनके बेबी बंप पर प्यार से हाथ फेर रहे हैं। जैसे ही गुरमीत ऐसा करना बंद करते हैं, वैसे ही देबीना गुस्से में आकर पास रखे सॉफ्ट टॉय को मोड़ने लगती हैं। ये देखकर गुरमीत वापिस से देबीना के पास आकर बेबी बंप पर हाथ फेरना शुरू कर देते हैं।
अगर आप भी अपनी प्रेगनेंट वाइफ को सपोर्ट और खुश करना चाहते हैं तो थोड़ी किएटिविटी दिखाएं। उनके लिए कोई प्यारभरी कवित लिखें। इससे आपकी पत्नी को बहुत स्पेशल फील होगा।
आप जानते ही होंगे कि प्रेग्नेंसी में क्रेविंग बहुत होती है और अगर आप अपनी पत्नी की क्रेविंग को शांत करने की कोशिश करेंगे, तो इससे उन्हें बहुत खुशी मिलेगी। बीवी के लिए खाना बनाएं और खाना बनाने के बाद किचन को साफ करना न भूलें वरना सारा प्लान चौपट हो जाएगा। खाना खाते समय उनका फेवरेट म्यूजिक बजाएं या कैंडल लाइट डिनर करें।
प्रेग्नेंसी में पैरों में सूजन और दर्द बहुत रहता है। आप किसी एसेंशियल ऑयल से अपनी पत्नी को फुट मसाज दें। इससे उनका स्ट्रेस दूर होगा और वो रिलैक्स महसूस करेंगी।
वीकएंड पर आप कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं। ये आप दोनों के लिए काफी रिलैक्सिंग रहेगा। आप कहीं पास में भी घूमने जा सकते हैं।
प्रेग्नेंसी में बहुत जल्दी थकान होती है इसलिए अपनी पत्नी को सुबह आराम से सोने दें और उनके घर के कामों का बोझ थोड़ा कम कर दें। इससे उन्हें आपके प्यार और केयर का एहसास होगा।
—-