छोटे पर्दे का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने अनोखे स्टोरी लाइन अप के वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। इस शो के किरदार आज घर-घर तक अपनी पहचान बना चुके हैं।हाल ही में इस टीवी सीरियल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी खबरें सामने आ रही है कि शो में तारक मेहता का रोल निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा इसे जल्द ही छोड़ सकते हैं। ताजा मिली जानकारी के अनुसार शैलेश लोढ़ा जल्द ही तारक मेहता शो को अलविदा कहने वाले हैं। हालांकि उन्होंने अभी तक इस खबर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा इस शो को 14 साल तक जुड़े रहने के बाद छोड़ने वाले हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि शैलेश पिछले कुछ महीनों से शूटिंग पर नहीं आए हैं और आगे भी आने की उनकी कोई प्लानिंग नहीं है। आपको बता दें कि शैलश, शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं जो सीरियल के लीड एक्टर जेठालाल के परम मित्र हैं।
इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शैलेश शो में अपने कॉन्ट्रैक्ट से खुश नहीं हैं और उनका मानना है कि उनकी डेट्स का इस्तेमाल शो में ठीक तरह से नहीं किया जा रहा. हालांकि एक्टर ने इस बारे में अभी कुछ बात नहीं की है. पर इस खबर के सामने आने से फैन्स निराश जरूर हुए हैं. गौरतलब है कि तारक मेहता शो में अपने किरदार से शैलेश ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. ऐसे में लोग भी शो के मेकर्स पर सवाल उठाने लगे हैं. उनका कहना है कि अगर शैलेश वाकई में सच कह रहे हैं तो यह उनके साथ गलत हुआ है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं हैं जब शो के कलाकार इस सीरियल को अलविदा कह रहे हैं। इससे पहले भी नेहा मेहता, गुरुचरण सिंह और दिशा वकानी भी शो छोड़ चुकी हैं। शैलेश के शो छोड़ने की खबर से फैंस काफी निराश हैं।