करण जौहर का हाल ही 50वां बर्थडे था और इस मौके पर रखी गई ग्रैंड पार्टी कई यादगार पलों की गवाह बनी। करण जौहर की बर्थडे पार्टी में बॉलिवुड स्टार्स से लेकर साउथ की हिरोइनें और स्टार किड्स तक पहुंचे थे। यह पार्टी जहां एक्स-लवर्स को साथ ले आई, वहीं कुछ का पैच-अप भी करवा दिया। करण जौहर की पार्टी की तस्वीरें और इनसाइड वीडियोदज अब तक सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। हर कोई जानने को बेचैन है कि आखिर करण की पार्टी में क्या-क्या हुआ।
रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, ऐश्वर्या राय और करीना कपूर की वायरल सेल्फी
प्रीति जिंटा अब करण जौहर की बर्थडे पार्टी से अंदर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में एक ही फ्रेम में करीना कपूर खान ऐश्वर्या राय बच्चन प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं। यह तस्वीर कई मामलों में बेहद अनमोल है। तस्वीरें में करीना, ऐश्वर्या, प्रीति और रानी अपनी स्माइल फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक ही फ्रेम में ऐश्वर्या और रानी मुखर्जी तो कई साल बाद साथ नजर आई हैं। कह सकते हैं कि करीब 19 साल बाद।
19 साल पहले रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या का झगड़ा, अब हुआ पैचअप
19 साल पहले यानी 2003 में फिल्म ‘चलते चलते’ के सेट पर जो भी हुआ था, उसका असर ऐश्वर्या और रानी मुखर्जी की दोस्ती पर पड़ा था। उससे पहले तक ऐश्वर्या राय और रानी मुखर्जी पक्की दोस्त थीं और अकसर साथ नजर आती थीं। लेकिन ‘चलते चलते’ के सेट पर सलमान खान द्वारा किए गए हंगामे के कारण फिल्म से ऐश्वर्या राय को निकाल दिया गया था। उनकी जगह रानी मुखर्जी को साइन किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या राय को इस बात से धक्का लगा था कि उनकी जगह ‘चलते चलते’ में रानी मुखर्जी को साइन किया गया है।
इस वजह से टूटी थी रानी मुखर्जी-ऐश्वर्या राय की दोस्ती
पहले तो खटास सिर्फ ऐश्वर्या राय की तरफ से थी। लेकिन जब ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी हुई तो यह खटास और भी बढ़ गई, जिससे दोस्ती ही टूट गई। दरअसल कभी रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन को पसंद करती थीं। दोनों के अफेयर के भी चर्चे थे। बताया जाता है कि जया बच्चन भी रानी मुखर्जी को अपनी बहू बनाना चाहती थीं। लेकिन रानी मुखर्जी और अमिताभ बच्चन के बीच फिल्म ‘ब्लैक’ में हुए किसिंग सीन के बाद जया बच्चन, रानी मुखर्जी पर भड़क गई थीं। उसी के बाद से जया बच्चन और रानी मुखर्जी के बीच खटास आ गई।
बाद में जब अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने रानी मुखर्जी को अपनी शादी में नहीं बुलाया तो उन्हें गहरा धक्का लगा था। इस दर्द को उन्होंने कई साल पहले दिए इंटरव्यू में भी साझा किया था। हालांकि अब करण जौहर की पार्टी में रानी मुखर्जी और ऐश्वर्या राय ने पुराने झगड़े और गिले-शिकवे भुला दिए। इस तस्वीर को देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है।