बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान 57 साल के हो गए हैं। 14 मार्च, 1965 को मुंबई में पैदा हुए आमिर खान ने सोमवार को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उनकी पहली बीवी रीना दत्ता भी वहां पहुंची। रीना दत्ता अपने दोनों बच्चों बेटे जुनैद और बेटी आइरा के साथ पहुचीं। हालांकि, इस दौरान रीना को पहचान पाना काफी मुश्किल हो रहा था। रीना का वजन काफी बढ़ गया है। इसके साथ ही उनके बाल भी सफेद हो चुके हैं।
घर से भाग कर आमिर खान से की थी शादी लेकिन..
बता दें कि आमिर खान ने दो शादियां कीं… लेकिन अब दोनों ही बीवियों से उनका तलाक हो चुका है। आमिर की पहली पत्नी रीना की झलक उन्हीं की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ (1988) में नजर आई थी। हालांकि, तब और अब की रीना में काफी अंतर आ चुका है।
रीना दत्ता ने अब काफी वेट गेन कर लिया है। आमिर खान की बर्थडे पार्टी में रीना को पहली नजर में पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। रीना दत्ता की बात करें तो तलाक के बाद वो अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं। हालांकि, वे आमिर के फैमिली फंक्शन में शामिल होती रहती हैं।
फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के रिलीज होने के बाद ये बात सामने आई थी कि आमिर खान शादीशुदा हैं। उन्होंने फिल्म रिलीज होने के दो साल पहले यानी 1986 में ही रीना से शादी कर ली थी। ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म में आमिर के साथ जूही चावला लीड एक्ट्रेस थी।
रीना दत्ता आमिर खान के पड़ोस में ही रहती थीं। दोनों के बीच प्यार हुआ और शादी करने का फैसला कर लिया। हालांकि,अलग-अलग धर्म का होने के कारण रीना के परिवार वाले राजी नहीं हुए। दोनों ने 18 अप्रैल, 1986 को घर से भागकर शादी कर ली थी। शादी के वक्त आमिर 21 साल और रीना की उम्र 20 साल की थीं।
शादी करने के बाद दोनों अपने-अपने घर चले गए थे और किसी को भी अपनी शादी की खबर तक नहीं लगने दी थी। हालांकि, कुछ समय के बाद दोनों की शादी की खबरें मीडिया में सामने आ ही गई थीं।
16 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद 2002 में आमिर खान ने रीना दत्ता को तलाक दे दिया था। हालांकि, इसकी कोई ठोस वजह सामने नहीं आ पाई थी। दोनों के दो बच्चे बेटा जुनैद और बेटी आइरा हैं। रीना को तलाक देने के बाद आमिर ने किरण राव से 2005 में शादी की, लेकिन 2021 में इनसे भी तलाक हो गया।
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट करीना कपूर काम कर रही हैं। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशियल रीमेक है। फिल्म में जस्सी यानी मोना सिंह भी नजर आएंगी।