आखिर कैसे चीकू बना किंग कोहली, पिता की मौत को भी क्रिकेट के लिए भूला, जाने संघर्ष की कहानी

Durga Pratap
9 Min Read

आज हम आपको भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज किंग कोहली के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्होंने बहुत ही संघर्ष और शानदार प्रदर्शन के बाद यह मुकाम हासिल किया है. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को मध्य प्रदेश के कटनी में हुआ है. विभाजन के बाद विराट के दादा कटनी आ गए लेकिन बाद में विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली परिवार के साथ दिल्ली आकर रहने लग गए.

पहली तस्वीर में आप विराट कोहली को उनकी मां सरोज कोहली और भाई विकास के साथ देख सकते हैं जो बहुत ही प्यारे लग रहे हैं.

किंग कोहली

दूसरी तस्वीर में किंग कोहली अपनी मां सरोज के अलावा बहन भावना के साथ खड़े हैं और बहन के साथ केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि विराट कोहली के पिता प्रेम कोहली अपने दोस्तों के साथ केक खाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके बीच हंसी मजाक भी चल रहा है.

इस तस्वीर को देखकर कोई भी अंदाजा नहीं लगा सकता था कि आगे चलकर ये इंसान क्रिकेट की दुनिया में इतना बड़ा नाम कमा लेगा और एक समय में भारतीय टीम की कप्तानी भी करेगा.

तेंदुलकर की तरह बड़े क्रिकेटर बनना चाहते थे किंग कोहली

विराट कोहली को क्रिकेट बहुत पसंद था और वह सचिन तेंदुलकर की तरह ही एक बड़े क्रिकेटर बनना चाहते थे. अपने बेटे कीक्रिकेट के प्रति ऐसी दीवानगी को देखते हुए उनके पिता प्रेम कोहली ने 9 साल की उम्र में ही क्रिकेट की ट्रेनिंग दिलवाना शुरू कर दिया था. पहली बार विराट के पिता उन्हें स्कूटर पर बैठा कर वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकैडमी लेकर गए थे.

कोहलीकी क्रिकेट ट्रेनिंग दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में पूरी हुई. क्रिकेट सिखाने में उनके कोच राजकुमार शर्मा का पूरा योगदान रहा है.

पहली बार विराट कोहली ने अपने रोल मॉडल राहुल द्रविड़ को सामने देखा तो वे उनसे नज़रें नहीं मिला पा रहे थे.

पिता की मृत्यु

19 सितंबर 2006 का दिन विराट कोहली के लिए बहुत ही दुख का दिन था क्योंकि इसी दिन उनके पिता प्रेम कोहली की ब्रेन स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई थी और उस समय विराट कोहली रणजी ट्रॉफी खेल रहे थे. दिल्ली की तरफ से खेल रहे विराट कोहली का मैच कर्नाटक के खिलाफ था. उस दौरान विराट कोहली ने अपनी टीम को खोलो से बचाने के लिए 90 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उसके बाद ही वह अपने पिता के अंतिम संस्कार में पहुंचे. उस समय विराट कोहली की उम्र केवल 18 साल थी.

इस के बाद विराट कोहली की कप्तानी में साल 2008 में टीम इंडिया ने अंडर-19 ट्रॉफी जीती थी. यह टूर्नामेंट उस समय मलेशिया में खेला जा रहा था.

शानदार प्रदर्शन करते हुए विराट कोहली ने अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था.

उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस को देखते हुए 2011 के वर्ल्ड कप के दौरान में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया. वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ अपना शतक जड़ दिया. इसके बाद विराट कोहली ने अपने कदम कभी भी पीछे नहीं किए.

यह बात साल 2012 की है जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और उस समय भारतीय टीम के शीर्ष खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. लेकिन विराट ने एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में शानदार शतक लगाकर सभी का मुँह बंद कर दिया था.

इसके बाद श्रीलंका में सीबी सीरीज के दौरान भी उन्होंने 321 रनों के लक्ष्य को आसानी से 36.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मैच में विराट ने 133 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद वह बेस्ट रन चेजर कहलाने लगे.

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी

इसके बाद 18 मार्च 2012 को उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली थी. वनडे मुकाबले में 330 रनों के लक्ष्य को उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया. इस दौरान उन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बेस्ट पारी 183 रन की खेली थी.

इसके बाद 28 सितंबर 2012 को उन्होंने T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 78 रनों की शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कप्तान बनाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए कंगारुओं की हालत खराब कर दी थी. उन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा था और इस दौरे पर 692 रन बनाए थे.

इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में भी साल 2015 में उन्होंने शानदार पारी खेली. इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन की शतकीय पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया था.

इसके बाद अपनी कप्तानी में T20 वर्ल्ड कप साल 2016 में भी उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 रन बनाए और सेमीफाइनल में पहुंचने तक टीम इंडिया की उम्मीदें कायम रखी. इससे पहले भारतीय टीम के 23 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे.

T20 वर्ल्ड कप 2016 में ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली और भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया.

इसके अलावा भारतीय टीम ने कोहली की कप्तानी में ही 22 साल बाद श्रीलंका में टेस्ट सीरीज जीतकर नया इतिहास रच दिया था. साल 2015 में खेली गई इस सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी.

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम बनी थी और साल 2015 से लेकर अब तक वह टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली को घर पर होने पर अपनी मम्मी के हाथों की बनी मटन बिरयानी और खीर बेहद पसंद है. लेकिन अब वह नॉनवेज खाना लगभग बंद कर चुके है.

विराट कोहली के परिवार में उनकी माँ सरोज, बहन भावना, बड़े भाई विकास, भाभी चेतना और भतीजा आर्य कोहली रहते है. लेकिन साल 2002 में उनकी बड़ी बहन भावना की शादी बिजनेसमैन संजय ढींगरा से हो चुकी है.

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी

यह तो आप सभी को पता होगा कि क्रिकेटर विराट कोहली ने बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से साल 2017 में शादी कर ली थी और यह दोनों बचपन के दोस्त है. आपको जानकर हैरानी होगी कि अनुष्का शर्मा विराट के साथ बचपन में बहुत क्रिकेट खेलती थी. अनुष्का शर्मा के पिता आर्मी में ऑफिसर थे और उनके भाई करणेश क्रिकेट खेला करते थे. उस समय विराट भी उनके साथ क्रिकेट खेलते थे.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग स्टाइल के साथ ही अपने डैशिंग लुक के कारण एक यूथ आइकॉन बन चुके है. वह अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में अपने लुक का बहुत ज्यादा ध्यान रखते हैं.

कुछ समय पहले ही विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया की सरजमी पर टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. आपको बता दें कि 71 साल में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी.

विराट कोहली एक सफल टेस्ट कप्तान रहे है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 33 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है. आपको बता दें कोहली के बाद दूसरे नंबर पर धोनी ने 27 टेस्ट मैचों और तीसरे नंबर पर गांगुली ने 21 टेस्ट मैचों में भारत को जीत दिलाई है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *