अक्षय खन्ना को भला कौन नहीं जानत एक समय एक्टर बॉलीवुड के बादशाह हुआ करते थे. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की है. एक्टर ने फिल्म हिमालय पुत्र से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी फिल्मों को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था. एक्टर ने बेहद कम समय में काफी नाम और शोहरत हासिल की थी. उनकी एक्टिंग को सभी ने खूब सराहा. लेकिन किस्मत के सितारे कुछ ही दिन साथ थे एक्टर धीरे- धीरे फिल्मों से गायब हो गए. एक्टर का नाम बॉलीवुड की एक दो एक्ट्रेस के साथ जुड़ा.
आपको बताते चले कि अक्षय खन्ना का नाम दो-तीन एक्ट्रेस के साथ जुड़ा था. वहीं रणधीर कपूर अपनी बेटी करिश्मा कपूर की शादी अक्षय से करना चाहते थे, और विनोद खन्ना के घर रिश्ता भी भेजा था. खबरों के अनुसार करिश्मा कपूर की मम्मी बबीता को ये पसंद नहीं आया. क्योंकि करिश्मा का करियर पीक पर चल रहा था तो बबीता नहीं चाहती थीं कि करियर के इस खूबसूरत मोड़ पर शादी कर उनकी बेटी घर बैठ जाए.
बबीता ने इस रिश्ते के लिए मना कर दिया. अगर बबीता ने मना नहीं किया होता को अक्षय खन्ना कपूर खानदान के दामाद बन गए होते. इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो सिर्फ ये दोनों परिवार ही बता सकता है. लेकिन आज इस खबर को जानने के बाद अक्षय के फैंस बहुत खुश होंगे.
नेगटिव किरदार को निभाया बखूबी
फिल्म ‘हमराज’ में अक्षय ने नेगटिव किरदार को बहुत बेहतर तरीके से निभाया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर में नेगटिव रोल निभाने के लिए नामंकन भी मिला था, इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘रेस’ में सैफ के भाई की दमदार भूमिका निभाई थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया.