आखिर क्यों सुकेश ने जैकलीन और नोरा पर लुटा दिए करोड़ों, ये है असल वजह ?

Deepak Pandey
5 Min Read

इन दिनों एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। मामला करोड़ों रुपए के लेन देन का है। जो इन दोनों ही अदाकाराओं ने एक ऐसे व्यक्ति से लिया है जो खुद एक बड़े केस में आरोपी हैं। ईडी ने जिस सुकेश को अपनी हिरासत में लेकर इस मामले में पूछताछ की है। वो कोई छोटा काम नहीं बल्कि बड़ा कांड करने वाला था. जैकलीन और नोरा सिर्फ उसके लिए मछली के दाने जैसी थी। इन दोनों ही अभिनेत्रियों से सुकेश काफी क्लोज हो चुका था। ये बात ईडी ने मीडिया के सामने रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स की देखने के बाद अच्छे-अच्छों के पैरों तले जमीन खिसक गई थी।Jaqueline Fernandez | Jacqueline Fernandez And ED: जिसके ऊपर चल रहा 200  करोड़ की फिरौती का केस, उसके साथ Jacqueline की प्राइवेट तस्वीर वायरल, ED के  निशाने पर फिर एक्ट्रेस...

पहली शिकार थी जैकलीन
सुकेश पर 200 करोड़ रुपए वसूलकर उसे खर्च करने का बड़ा आरोप है। इन पैसों को वो अपनी अय्याशियों पर खर्च कर रहा था। सुकेश ने अय्याशी के लिए नामी अभिनेत्रियों से संपर्क साधना शुरु किया। इसमे सबसे पहले फंसी जैकलीन फर्नांडिस । सूरत से सुकेश जितना काला था उसका दिल भी उतना ब्लैक था। लेकिन गोरी हसीनाओं को ना तो चेहरा दिखा और ना ही दिल। जब करारे नोट उनके सामने गिर रहे होंगे तो आंखों पर दोनों की फेयर एंड लवली अपने आप लग चुकी होगी।

जैकलीन के साथ सुकेश ने क्या-क्या कर डाला होगा इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस श्रीलंकाई छोरी के लिए सुरेश ने चार्टर्ड प्लेन बुक किया उसे चैन्नै में बुलाया। 4 दिन दोनों एक 7 स्टार होटल में रुके । जाहिर सी बात है वहां कोई भजन तो हुआ नहीं होगा। लिहाजा सुकेश ने इन पलों को अपने मोबाइल में भी कैद किया। इसके बाद उसके एक दो काफी करीब वाली फोटो।

जिसमे सुकेश जैकलीन को बाहों में भरकर अपने काले-काले मोटे होंठों से चूम रहा है उसे वायरल कर दी। इस फोटो के बाद तो जैकलीन के साथ-साथ ये कल्लू मियां भी फेमस हो गए। सुकेश ऐसी तस्‍वीरों को दिखाकर वो अपने अगले शिकार को यकीन दिला देता था कि वो बॉलीवुड में रसूख रखता है । जैकलीन और सुकेश की ये तस्‍वीरें कोई आम तस्‍वीर नहीं हैं । ये इंटिमेट तस्‍वीरें किसी को भी धोखे में डाल सकती हैं ।

लव अफेयर की भी बात आई सामने
जैकलीन पर सुकेश का जादू इतना चल चुका था कि बाजार में ये बात आम हो चली थी कि मैडम के जिंदगी में एक नया परिंदा आ चुका है. काफी रिची रिच है और दोनों के बीच प्यार पनप चुका है। ये बात खुद सुकेश के वकील ने ईडी को बताई है कि दोनों ही रोमांटिक डेट्स को साझा कर रहे थे। फिर भी मैडम सती सावित्री जैकलीन की तरफ से इन बातों का खंडन किया गया है। वो सिर्फ इसे बिजनेस मीटिंग बताकर मामले से पल्ला झाड़ रही हैं। आपको जानकर ये हैरानी होगी जब सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था तो वो जैकलीन को कॉल किया करता था।Conman Sukesh Chandrasekhar's luxurious life inside Tihar jail | Caught on  camera - India News

जब जमानत पर वो छूटा तो सबसे पहले उसने जैकलीन को ही अपने करीब बुलाया। इस दौरान जैकलीन को सुकेश ने 52 लाख का घोड़ा, 9 लाख रुपए की पर्शियन बिल्ली और होटल,प्लेन का बड़ा खर्चा भी उठाया था। फिर भी जैकलीन खुद को मामले में पीड़ित बता रही हैं। वहीं दूसरी तरफ ठुमका गर्ल नोरा फतेही को भी सुकेश ने फांस लिया था। नोरा को सुकेश ने एक बड़ी बीएमडब्लू कार दी है। फिर भी दोनों खुद को पीड़ित बता रही हैं।अब यदि किसी को पीड़ा देने पर महंगे गिफ्ट्स और कार मिले तो भगवान इस पीड़ा को हर किसी को दें।Rs 200 crore money laundering case: Conman Sukesh Chandrasekhar gifted  luxury car to Nora Fatehi, ED suspects. : r/BollyBlindsNGossip

सुकेश के वकील का खुलासा

फरवरी में जैकलीन ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर कीं जिनमें ये गिफ्ट्स देखे जा सकते हैं।वहीं नोरा फतेही को एक BMW कार देने की बात सुकेश के वकील ने भी कही है।लिहाजा इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि चाहे वो जैकलीन हो या फिर नोरा ।दोनों ने चादर में छिपकर करोड़ों रुपए की मलाई खाई है। अब जब चोर पकड़ाया है तो दोनों ही इस बात को कह रहे हैं मलाई नहीं खाई सिर्फ सूंघा है। खैर मामले में सच्चाई जल्द सामने आएगी और इस केस में दोनों ही अभिनेत्रियों को मुसीबत झेलनी पड़ सकती है।Sukesh Chandrasekhar Wiki, Height, Age, Wife, Girlfriend, Family, Biography  & More – WikiBio in Hindi

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *