बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बीते दिनों ही मां बनी हैं. प्रियंका और निक जोनस दोनों ने ही 22 जनवरी को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी थी. प्रियंका सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं.
वहीं, इस गुड न्यूज के सामने आते ही उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिली थीं. अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा अपने ग्लैमरस फोटोशूट के जरिए छा गई हैं. मां बनने से जुड़े पोस्ट के बाद अब प्रियंका के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
वायरल हुआ फोटोशूट
प्रियंका चोपड़ा ने एक मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है जिसकी तस्वीरें हाल ही में सामने आई हैं. इस फोटोशूट में प्रियंका अलग-अलग आउटफिट और लुक्स में नजर आ रही हैं. इस फोटोशूट के लिए प्रियंका दो कलर के फ्रिल्स वाले गाउन पहने हुए हैं.
View this post on Instagram
इन दोनों लुक्स के साथ-साथ शूट की लोकेशन भी बदलती नजर आ रही है. वहीं, दोनों ही लुक्स में प्रियंका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में प्रियंका का एक स्टेटमेंट भी लिखा है. उन्होंने कहा- ‘मुझे बहुत अच्छा लगता है जब मैं अपनी मां की ओर देखती हूं. मेरी मां के चेहरे पर गर्व दिखता है. कभी-कभी ये मुझे मेरी टीम में भी दिखता है और मेरे पति के चेहरे पर भी’.
View this post on Instagram
आशियाने पर की बात
प्रियंका ने आगे अपने सपनों के आशियाने को लेकर बात की है. उन्होंने कहा- ‘हमने अपने सपनों का घर बना लिया है. हमने एक ऐसा घर बनाया है जिसमें जगह है वो सबकुछ है जो जिंदगी में हमें चाहिए.
जब मैं घर पर होती हूं तो मुझे एक शांति का अनुभव होता है’. वहीं, प्रियंका के स्टेटमेंट के साथ उनका लेटेस्ट फोटोशूट भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में आ गया है.