बॉलीवुड की यंग एक्ट्रेस सारा अली खान जोकि अपने फैंस के बीच अपने चुलबुला अंदाज़ की वजह से काफी लोकप्रिय है वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है जहा पर वह अपनी तस्वीरों और वीडियोज शेयर करती रहती है वहीं, उनके माता पिता सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी साल 1991 में शादी हुई थी पर 13 साल के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था वैसे भले ही सैफ और अमृता के दोनों बच्चे यानी सारा और इब्राहिम अली खान अपनी मां अमृता सिंह के साथ रहते हैं पर सैफ अली खान भी समय समय पर अपने बच्चों का साथ देते हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने अपनी मां अमृता सिंह और पिता, सैफ अली खान के तलाक के बाद दोनों में से किसी एक को चुनाव को लेकर बात की थी सारा से सवाल किया गया कि ‘वो ज्यादा किसके करीब हैं, अपनी मां या पिता के?’ तो सारा ने जवाब दिया, ‘मां’. वो मेरी पूरी दुनिया है. मैं उनके बिना काम नहीं कर सकती हूं. मैं क्या पहनूं, आपको ट्रेलर कैसा लगा, क्या ये लड़का अच्छा है.? मेरे लिए अपनी मां की राय हर चीज में मायने रखती है. मैं एक सिंपल घरेलू मम्मी गर्ल हूं.
एक्ट्रेस ने आगे बताया “मेरे पास मेरे पिता का दिमाग है और मां का दिल, जो मुझे एक कूल चिक बनाता है’. इसके अलावा सारा ने अपने माता-पिता के अलग होने पर भी बात की. एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं बच्ची थी, जो ये समझती थी कि उसके मम्मी और पापा ऐसे ज्यादा खुश हैं. लेकिन आपको दूसरा ऑप्शन पता होना चाहिए. आज मैं दुनिया की सबसे अच्छी मां के साथ अब तक के सबसे खुशहाल, सुरक्षित और हैल्दिएस्ट प्लेस में रहती हूं. मेरे पिता ने कभी हमें ये महसूस नहीं होने दिया कि वो हमारे साथ नहीं रहते. वो हमेशा एक फोन कॉल की दूरी पर रहते है।
वैसे सारा अली खान की तुलना अक्सर उनकी मां और एक्ट्रेस अमृता सिंह से की जाती है एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने इस बारे में भी बात की और कहा, “मैंने पर्पल कलर की लिपस्टिक लगाई और अपनी एक तस्वीर ली थी और 30 साल पहले मां की भी बैंगनी लिपस्टिक में एक फोटो थी. मुझे लगा वाह, हम तो एक जैसे दिखते हैं. लेकिन एक्टिंग के बारे में मैं नहीं जानती. वो एक शानदार और बेहतरीन अदाकारा हैं. मुझे उनसे तुलना करने में अभी बहुत वक्त लगेगा”