बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री के चर्चे भी कम नहीं है. साउथ इंडस्ट्री के स्टार भी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में कई जोड़ियां बनती और बिगड़ती रहती है. लेकिन कुछ जोड़ियां ऐसी होती है, जिनकी लोग तारीफ पर करते नहीं थकते तो कुछ जोड़ियां ऐसी भी होती हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता.
इन अतरंगी जोड़ियां को देखने के बाद लोग अपना माथा पीट लेते हैं. बिना मेलजोल की जोड़ी होने के कारण इन्हें स्टार्स को लोगों के द्वारा ट्रोल भी होना पड़ता है. आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री की बेमेल जोड़ियों के बारे में ही बताने जा रहे हैं, जो आपने बेमेल पार्टनर की वजह से चर्चा में रहते हैं….
महालक्ष्मी और रविंद्र चंद्रशेखरन
साउथ इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री महालक्ष्मी ने पिछले साल दूसरी शादी की और वह भी साउथ के प्रोड्यूसर रविंद्र चंद्रशेखरन के साथ. दोनों की जोड़ी भी काफी चर्चा में रही थी. वह अपने पति के कारण कई बार ट्रोल हो चुकी है. महालक्ष्मी बिल्कुल स्लिम फिट और उम्र में काफी छोटी लगती है तो उनके पति रविंद्र काफी फैटी है, किस कारण इनकी जोड़ी को लोग बेमेल बता रहे है.
नयनतारा और विग्नेश शिवन
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्ट्रेस जो बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का कमाल दिखा चुकी नयनतारा ने विग्नेश शिवन से शादी की है. इनकी जोड़ी को भी लोगों ने बेमेल जोड़ी बताया है.एक तरफ नयनतारा काफी खूबसूरत और बिल्कुल फिट दिखाई देती हैं तो दूसरी तरफ उनके पति विग्नेश उम्र में उनसे काफी बड़े लगते है.
शांतनु हजारिक और श्रुति हासन
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस श्रुति हासन अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. उनकी पर्सनैलिटी के हिसाब से उनका होने वाला पार्टनर कोई लंबा और फिट बॉडी वाला लड़का होना चाहिए. इन खबरों के अनुसार वह शांतनु हजारिका को डेट कर रही हैं और इनकी जोड़ी को लोग बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं.
विजय देवरकोंडा और वर्चिनी
कुछ समय पहले खबर आई थी कि विजय देवरकोंडा विदेशी लड़की को डेट कर रहे हैं. इन दोनों की पर्सनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड का नाम वर्चिनी बताया गया था. इनकी जोड़ी को भी लोग बेमेल जोड़ी बता रहे थे. लेकिन अब विजय देवरकोंडा साउथ की सुपर हॉट एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ रिलेशनशिप में बताए जाते हैं.
काजल अग्रवाल और गौतम किचलू
साउथ की टॉप एक्ट्रेस में से एक काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू से शादी की है. जब इन दोनों की तस्वीरें और शादी की खबरें सोशल मीडिया से लोगों को पता चली तो लोग इसके बारे में जानकर हैरान रह गए थे. आपको तो पता ही है कि काजल अग्रवाल काफी खूबसूरत है और उनके पति गौतम उनकी खूबसूरती से बिलकुल मेल नहीं खाते. गौतम देखने से भी काजल से उम्र में काफी बड़े लगते है.
राशि खन्ना और जसप्रीत बुमराह
साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस राशि खन्ना और भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के अफेयर की खबरें भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में थी. लेकिन इन दोनों की जोड़ी को भी लोगों ने पसन्द नहीं किया और ये भी एक बेमेल जोड़ी बनकर रह गई. इसके कारण राशि खन्ना को कई बार ट्रोल भी होना पड़ा है.