राजकुमार राव हुए ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार , चोरो ने लूट लिया इतना पैसा की एक्टर का रो रो कर बुरा हाल

Deepak Pandey
2 Min Read

आजकल का जमाना डिजिटल हो गया है। लोग पैसों का लेनदेन अब ऑनलाइन करने लगे हैं, लेकिन कई बार इस दौरान लोगों को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ता है। हाल ही में ऐसा ही कुछ बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव के साथ होता हुआ नजर आया। दरअसल एक्टर के पैन कार्ड का सहारा लेते हुए किसी ने धोखाधड़ी करते हुए लोन ले लिया और जिसके बाद एक्टर ने उस शख्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है।

Rajkummar Rao's PAN card 'misused' to take loan in his name, actor's credit rating hit: 'Fraud alert' | Bollywood - Hindustan Times

इस बारे में राजकुमार राव ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है। उन्होंने कहा कि उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल छोटी रकम का कर्ज लेने के लिए किया गया है, जिससे उनके सिबिल स्कोर पर असर पड़ा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “#FraudAlert मेरे पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है और मेरे नाम पर 2500 रुपये का एक छोटा सा लोन लिया गया है। जिससे मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ है। @CIBIL_Official कृपया इसे ठीक करें और इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएं।”

Was waiting to collaborate with Anubhav Sinha, says Rajkummar Rao- The New Indian Express

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार होने वाले राजकुमार राव बॉलीवुड के पहले एक्टर नहीं हैं। कुछ महीने पहले सनी लियोन ने खुद इस तरह की घटना के बारे में फैंस को बताया था।

उसने यह भी दावा किया था कि उसके पैन कार्ड का इस्तेमाल 2000 रुपये का लोन लेने के लिए किया गया था और इससे उनका सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ था। एक्ट्रेस ने इस बार में ट्विटर पर खबर शेयर भी की थी। अपने अब डिलीट किए गए ट्वीट में सनी ने लिखा था कि “यह मेरे साथ हुआ। विक्षिप्त। कुछ बेवकूफों ने 2000 रुपये का कर्ज लेने के लिए मेरे पैन का इस्तेमाल किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *