सुस्मिता और रवीना के बाद ये अदाकारा करेंगी ओटीटी में डेब्यू, अदाकारी और खूबसूरती से लाखों लोगों के दिलों पर कर चुकीं हैं राज

Deepak Pandey
3 Min Read

हिंदी सिनेमा में अनुभव के आधार पर ऐसा देखा गया है अभिनेत्रियों की पर्दे पर उम्र ज्‍यादा नहीं होती है। कुछ हिरोइन्स शादी के बाद गुमनामी में  खो जाती हैं तो कोई 40 की उम्र तक आते आते साइड रोल में दिखने लगती  है। 40 के बाद लगातार काम मिलने की संभावना तो ना के बराबर रह जाती है।
Vivek Oberoi reveals Sonali Bendre was in pain during 'India's Best Dramebaaz' shoot
बावजूद इसके बीते दो वर्षों में 40 की उम्र पार कर चुकीं अदाकाराओं ने ओटीटी की मदद से वापसी की और छा गईं। पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन की वेबसीरीज आर्या को काफी पसंद किया गया और हाल ही में इसका दूसरा सीजन आया है, वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन की वेबसीरीज अरण्‍यक इन दिनों चर्चा में है।What is Sonali Bendre missing on a good hair day? | Celebrities News – India TV

सुष्मिता सेन और रवीना टंडन के बाद, लंबे समय तक पर्दे से दूर रहने वाली हिंदी सिनेमा की दिग्‍गज अदाकारा सोनाली बेंद्रे अब ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। वह Zee5 की एक वेबसीरीज से डिजिटल डेब्‍यू करने वाली हैं। 46 साल की हो चुकीं सोनाली बेंद्रे को Zee5 की वेबसीरीज प्रेस में कास्‍ट किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो सोनाली ने ये वेबसीरीज साइन कर ली है। वहीं बात करें सोनाली बेंद्रे के रोल की तो अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।Sonali Bendre on going bald during cancer: 'Cutting my hair wasn't heartbreaking, being alive was more important' | Bollywood - Hindustan Times

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे 90 के दशक की सबसे मशहूर, खूबसूरत, टैलेंटेड और कामयाब अभिनेत्रियों में से एक हैं। सोनाली ने साल 1994 में फिल्म आग से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया, उस समय वो केवल 19 साल की थीं। इसके बाद इसी साल वो फिल्म नाराज में भी नजर आईं। इसके बाद सोनाली ने रक्षक, इंग्लिश बाबू देसी मेम, दिलजले, भाई, तराजू, कहर, कीमत, हमसे बढ़कर कौन, मेजर साब, अंगारे, जख्म, डुप्लीकेट, हम साथ- साथ हैं और सरफरोश जैसी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि साल 2004 के बाद वो पर्दे पर कुछ खास नजर नहीं आईं। 2013 में आई फ‍िल्‍म वन्स अपन अ टाइम इन मुंबई दोबारा में उन्‍होंने कैमियो किया। साल 2001 से लेकर अब तक वह टीवी पर एक्टिव हैं।Sonali Bendre posts then-and-now pics in a 20-year-old jacket. We agree with the caption - Lifestyle News

सोनाली कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दे चुकी हैं। कैंसर के बारे में पता चलने के बाद वो इलाज के लिए न्यूयॉर्क गईं थीं और इलाज करवाकर दिसंबर में भारत लौटीं। सोनाली बेंद्रे को हाई ग्रेड मेटास्टेटिक कैंसर था। जहां शरीर में कैंसर बनता है, वहां से सेल्‍स टूटकर खून या लिम्‍फ स‍िस्‍टम के जरिए बॉडी के अन्‍य हिस्‍सों में फैल जाएं जो उसे मेटास्‍टेट‍िक कैंसर कहा जाता है। सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस के साथ खुद से जुड़ी जानकारियां शेयर करती रहती हैं।Sonali Bendre Shares throwback photo of her Cancer Treatment says not let the C word define how my life will be - सोनाली बेंद्रे ने शेयर की कैंसर ट्रीटमेंट की थ्रोबैक तस्वीर,

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *