CID बंद होने के बाद आज ऐसी हालत हो गई है एसीपी प्रद्युमन से लेकर दया तक, मजबूर है ऐसी जिंदगी जीने के लिए

Ranjana Pandey
4 Min Read

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने एक बयान जारी कर कहा है, ‘CID अपने 20 साल पूरे करने जा रहा है, इस तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला शो बन गया है।

अभी तक बहुत शानदार सफर रहा है, अब CID 28 अक्टूबर से कुछ समय के लिए बंद हो रहा है। शो का आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर को रिलीज होगा। शो नए सीजन के साथ लौटेगा और नई रहस्यमय कहानियां भी होंगी ताकि ऑडियंस पहले जैसा रोमांच हासिल कर सकें।
दर्शकों का ‘सीआईडी’ से एक पुराना रिश्ता है, जो पिछले 20 सालों से बना हुआ है।

जी हां, 1998 में शुरू हुए इस शो ने इसी साल जनवरी को अपने 20 साल पूरे किए हैं। इसी के साथ ‘लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स’ और ‘गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स’ में इस टीवी शो का नाम शामिल किया जा चुका है। इतना ही नहीं लोगों के बीच इसके कुछ डायलॉग भी पॉपुलर हैं, जिनमें एसीपी प्रद्युमन का डायलॉग ‘कुछ तो गड़बड़ है दया’ है।

हालांकि 20 साल गुजर जाने के बाद भी सीआईडी के फैंस अपने चहते एक्टर्स के परिवार के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते। ऐसे में चलिए एक नजर ड़ालते हैं ‘सीआईडी’ के कलाकारों के निजी जिवन पर।


देश का ये मशहूर शो आज बंद है. शो इतना ज्यादा फेमस होने के बाद भी लोगों को इस शो में आने वाले स्टार्स की रियल लाइफ के बारे में शायद ही पता होगा. आज हम आपको इन स्टार्स की निजी जिंदगी के बारे में बताते है. शो मे शिवाजी साटम ने मुख्य रोल एसीपी प्रद्युमन का निभाया था.जो घर घर में फेमस व सुर्खियां भी बटोरी. वहीं सीनियर इंस्पेक्टर दया और अभिजीत को भी लोगों ने काफी सराहा था.

दुनिया इन्हें दया के नाम से पहचानती है। लेकिन इनका वास्तविक नाम दयानंद शेट्टी है। शो में यह सीनियर इंस्पेक्टर दया का रोल निभाते हैं, जो एक बार में ही दरवाजा तोड़ने और बदमाशों को धूल चटाने में माहिर है। मैसूर से ताल्लुक रखने वाले दयानन्द पत्नी स्मिता और बेटी वीवा के साथ मुंबई में रहते हैं।

एसीपी प्रद्युमन की तरह दया भी छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर नजर आ चुके हैं, दया को फिल्म सिंघम में अजय के साथ देखा गया था।

सीनियर इंस्पेक्टर का किरदार निभा रहे अभिजीत का असली नाम आदित्य श्रीवास्तव है. इन्होंने सत्या.पांच.और गुलाल जैसी फिल्मों में जबरदस्त अभिनय किया है. आदित्य की पत्नी का नाम मानसी श्रीवास्तव है. इस कपल की दो बेटियां आरुषि और अद्विका है और एक बेटा भी है.

इस्पेक्टर फ्रेडरिक्स उर्फ फ्रेडी के नाम से मशहूर एक्टर का नाम दिनेश फड़नीस है. दिनेश फड़नीस मराठी फिल्मों के बड़े अभिनेता है. इन्होंने फिल्म सरफरोश और मेला जैसी फिल्मों में काम किया है. शिवाजी साटम ने शो में एसीपी प्रद्युमन का किरदार निभाया.शिवाजी साटम बैंक में कैशियर की नौकरी भी करते थे. उनकी पत्नी का नाम अरुणा है.उनका एक बेटा और एक बेटी है.

68 वर्षीय अभिनेता शिवाजी साटम शो में लीड एक्टर ACP प्रद्युमन का किरदार निभाते हैं। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में कैशियर की नौकरी कर चुके शिवाजी की पत्नी का नाम अरुणा है। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बता दें, शिवाजी बॉलीवुड की करीब 40 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें ‘वास्तव’, ‘नायक’, ‘जिस देश में गंगा रहता है’ और ‘सूर्यवंशम’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *