‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब ‘द केरल स्टोरी’, धर्म परिवर्तन की कहानी बयां करेगी फिल्म

Shilpi Soni
3 Min Read

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में साल 1990 में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी को उजागर किया गया है और अब इसी आइडिए के ईर्द-गिर्द घूमती एक और फिल्म अनाउंस कर दी गई है, जिसका टीजर रिलीज कर दिया गया है। प्रोड्यूसर विपुल शाह दिल दहला देने वाली और एक और सच्ची कहानी ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) पर फिल्म बना रहे हैं।

The Kerala Story Teaser Out

‘द केरल स्टोरी’ का टीजर रिलीज

विपुल शाह सच्ची कहानी पर आधारित ‘द केरल स्टोरी’ पर फिल्म बना रहे हैं। विपुल शाह की यह फिल्म उन 32 हजार लड़कियों के गायब होने की कहानी है, जो वापस कभी अपने घर नहीं लौट पाईं। मेकर्स ने यूट्यूब और बाकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का 1 मिनट 10 सेकेंड का एक छोटा सा टीजर रिलीज कर दिया है।

टीजर के इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि शुरुआत में डिजिटल घड़ी पर वक्त दिखाया जा रहा है। रात के 11:56 से शुरू होकर यह घड़ी 12:01 बजे पर रुक जाती है। घड़ी रुकने के बाद वीडियो में यह लिखा आ रहा है कि अगर आपकी बेटी देर रात तक घर वापस ना लौट आए तो आप को कैसा महसूस होता है? केरल में हजारों लड़कियां गायब हो चुकी हैं और पिछले 12 सालों में वह अपने घर कभी नहीं आईं। इस वीडियो में बैकग्राउंड में कई लोगों के रोने की आवाज सुनाई दे रही है।

वीडियो में आगे वह 24 जुलाई को केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अचुतानंदन (2006-11) का भाषण दिखाया जा रहा है। वह मलयाली भाषा में बात कर रहे हैं लेकिन उसका अंग्रेजी अनुवाद वीडियो में लिखा गया है। वीडियो में वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, पॉपुलर फ्रंट भी बैन लगाई जा चुका संगठन एनडीएफ के एजेंडे की तरह एजेंडा बना रहा है और वह केरल को एक मुस्लिम राज्य बनाने की कोशिश कर रहा है। उन्हें आने वाले 20 सालों में केरल को मुस्लिम राज्य बनाना हैं।

सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म

वीडियो में आगे यह लिखा है कि हजारों लड़कियों की पिछले 10 सालों से आईएसआईएस और दूसरे इस्लामिक युद्ध क्षेत्रों में तस्करी की गई है। फिल्म के नाम के बाद वीडियो की आखिर में यह लिखा गया है कि यह कहानी 32 हजार लड़कियों की सच्ची कहानी है। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग कह रहे हैं कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद अब कई निर्माता लोगों के सामने अपनी फिल्मों के जरिए सच्चाई लाने की हिम्मत जुटा पा रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *