फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों का रिएक्शन जानने सिनेमा हॉल पहुंचीं आलिया भट्ट, ट्रोलर्स पर निशाना साधते हुए कहा- “किसी से डरने का नहीं”

Ranjana Pandey
3 Min Read

आलिया भट्ट की बीते दिन रिलीज हुई सोशल ड्रामा फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने धमाकेदार शुरुआत की है. एक्ट्रेस ने भी पब्लिक रिएक्शन का पता लगाने के लिए मुंबई के प्रसिद्ध सिनेमा, गेइटी गैलेक्सी का दौरा किया. खैर, जैसे ही आलिया लोकेशन पर पहुंची, उनकी कार के पास कई लोगों की भीड़ लग गई और उन्होंने हूटिंग शुरू कर दी और आलिया को ‘गंगूबाई’ कहकर जोर-जोर से आवाजें लगाईं.

आलिया ने भी दिया फैंस को सरप्राइज:

इतनी गर्मजोशी से स्वागत को देखकर आलिया से भी फैंस से बात किए बिना रहा नहीं गया. आलिया ने अपने फैंस को शुक्रिया कहने का फैसला किया. आलिया भट्ट कार की छत से बाहर आईं और उन्होंने पब्लिक रिएक्शन को स्वीकार किया. आलिया ने गंगूबाई का आइकॉनिक नमस्कार किया और फिल्म का डायलॉग, ‘इज्जत से जीने का … किसी से डरने का नहीं.’ बोलकर लोगों का जोश बढ़ा दिया.

 

 

क्या ये था ट्रोल करने वालों को जवाब:

एक तरह से यह आलिया का ये डायलॉग बोलना उनके ट्रोलर्स और नफरत करने वालों को जवाब था, जो उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. ट्रोलर्स की बात करें तो एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी कई मौकों पर ‘हाईवे’ एक्ट्रेस पर तंज कसा है.

कंगना ने कहा ‘पापा की परी’:

पिछले हफ्ते भी, सीधे आलिया का नाम लिए बिना, कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में आलिया को ‘पापा की परी’ कहा, जिसमें लिखा था, ‘इस शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ जलकर राख हो जाएंगे … एक पापा के लिए (मूवी माफिया डैडी) की परी (जो ब्रिटिश पासपोर्ट रखना पसंद करती हैं) क्योंकि पापा साबित करना चाहते हैं कि रोमकॉम बिम्बो एक्टिंग कर सकती है… फिल्म की सबसे बड़ी कमी गलत कास्टिंग है… ये नहीं सुधरेंगे कोई आश्चर्य नहीं कि स्क्रीन साउथ और हॉलीवुड की ओर जा रही हैं… बॉलीवुड की किस्मत में है कयामत जब तक फिल्म माफिया के पास ताकत है’.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

आलिया ने दिया गीता का ज्ञान:

जब आलिया हाल ही में कोलकाता में फिल्म के गाने ‘मेरी जान’ का प्रचार कर रही थीं, तब इस घटना के बाद आलिया से उनकी फिल्म को लेकर नकारात्मकता और कंगना के नजरिए के बारे में पूछा गया.

जिसके जवाब में आलिया भट्ट ने भगवद गीता के एक उद्धरण के साथ ‘मणिकर्णिका’ एक्ट्रेस को जवाब दिया. वह बोलीं, ‘भगवान कृष्ण ने गीता में कहा था कि निष्क्रियता बड़ा जवाब है. मैं बस इतना ही कहना चाहती हूं.’

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *