इंडियन प्रीमियर लीग के चलते अब दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला देखने को मिला था। इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को गुजरात टाइटंस टीम ने 6 विकेट से हरा का सामना करा दिया है। आईपीएल के चलते गुजरात टाइटंस की यह दूसरी जीत है और वहीं दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम की यह लगातार दूसरी हार है। आपको बता दें कि गुजरात टाइटंस की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
प्वाइंट्स टेबल में देखने को मिला बदलाव
गुजरात टाइटंस की टीम, जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम रही है। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में अपना स्थान तीसरे नंबर पर बना लिया है। बता दें लखनऊ सुपर जाएटंस, पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने क्रमशः चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर अपना स्थान बनाया है। हालांकि गुजरात टाइटंस के अलावा राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाएटंस, पंजाब किंग्स के बिल्कुल समान प्वाइंट्स है। इन सभी के पॉइंट 2-2 हैं लेकिन सबसे ज्यादा बेहतर रन रेट राजस्थान रॉयल्स की टीम की रही है और इसी कारण यह टीम दूसरे नंबर पर आ गई है।
आईपीएल में इन टीमों को है जीत का इंतजार
इस समय मुंबई इंडियंस की टीम जो कि रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही है साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को अपनी पहली जीत का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि इन सभी टीमो को अपने पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि आईपीएल के अब तक के मैचों में गुजरात टाइटंस अपने नाम दो जीत कर चुकी है। वही लखनऊ सुपर जाएटंस एक मैच जीत गई और एक मैच हार गई है। इस समय आईपीएल में सबसे ज्यादा अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड रहे हैं और गेंदबाजी में इस समय सबसे ज्यादा विकेट गिराने वाले खिलाड़ी मार्क वुड हैं। इन्होने अभी तक 8 विकेट लिए है।