बॉलीवुड में ‘और प्यार हो गया’ मूवी से अपने करियर की शुरूआत करने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने फिल्मी करियर में ‘देवदास’, ‘जोधा अखबर’, ‘गुरू’, ‘हम दिल दे चुके सनम’ आदि कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है। ऐश्वर्या राय सिर्फ खूबसूरती की ही मल्लिका नहीं है, बल्कि उनकी एक्टिंग को भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं और उन्हें स्क्रीन पर देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शायद यही कारण है कि अधिकतर निर्माता-निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं।
लेकिन ऐसी कई फिल्में हैं, जिनका ऑफर ऐश्वर्या राय बच्चन को तो मिला था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। कभी समय की कमी तो कभी कहानी व किरदार बहुत अधिक दमदार ना होने के कारण ऐश्वर्या राय ने इन फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया था।
राजा हिंदुस्तानी
साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ में करिश्मा कपूर और आमिर खान की जोड़ी नजर आई थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था। लेकिन बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि पहले यह किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर किया गया था। लेकिन उस समय ऐश्वर्या मिस वर्ल्ड पेजेंट की तैयारियो में जुटी थीं। ऐसे में उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और तब यह भूमिका करिश्मा कपूर द्वारा निभाई गई।
कुछ कुछ होता है
ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में टीना का किरदार भी ऑफर किया गया था। लेकिन ऐश्वर्या राय इस फिल्म का भी हिस्सा नहीं बन पाए। दरअसल, उस समय ऐश्वर्या पहले से ही तमिल भाषा की फिल्म ‘जीन्स’ पर काम कर रही थीं और ऐसे में उनके पास इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए समय नहीं था। बाद में, इस किरदार को रानी मुखर्जी ने निभाया।
वीर जारा
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘वीर जारा’ की गिनती उस समय की सुपरहिट मूवीज में होती है। हालांकि, पहले प्रीति जिंटा के किरदार को ऐश्वर्या निभाने वाली थी। लेकिन कुछ अज्ञात कारणों के चलते ऐश्वर्या ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। जिसके बाद जारा के रोल के लिए प्रीति जिंटा को कास्ट किया गया। फिल्म रिलीज के बाद शाहरूख और प्रीति की ऑन-स्क्रीन पेयरिंग को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।
चलते चलते
फिल्म ‘चलते-चलते’ में भी मुख्य किरदार में ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट किया गया था। यहां तक कि ऐश्वर्या ने फिल्म को करने के लिए हां भी कह दिया था और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी। लेकिन ऐश्वर्या और सलमान के रिश्ते के बीच की कड़वाहट के चलते फिल्म के सेट पर कुछ समस्याएं शुरू हो गईं। जिसके बाद ऐश्वर्या राय को यह फिल्म छोड़नी पड़ी। अंत में, उनकी जगह रानी मुखर्जी को फिल्म में ले लिया गया।
भूल भुलैया
अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म ‘भूल भुलैया’ को रिलीज के बाद दर्शकों ने बेहद प्यार दिया। हालांकि, फिल्म में अवनी की भूमिका के लिए विद्या से पहले ऐश्वर्या को सलेक्ट किया गया था। निर्माता फिल्म में ऐश्वर्या को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन ऐश्वर्या ने इस रोल को प्ले करने से मना कर दिया। जिसके बाद फिल्म में विद्या बालन को कास्ट किया गया और यकीनन विद्या ने इस किरदार के साथ पूरी तरह से न्याय किया।