देखिए ऐश्वर्या राय की मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें, तब ऐसी दिखती थी विश्व सुंदरी

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही आज फिल्मों में नजर नहीं आती है लेकिन बावजूद इसके ऐश्वर्या राय की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। यह कहना भी गलत नहीं होगी कि ऐश्वर्या राय की जगह बॉलीवुड में कोई नहीं ले सकता, इसलिए अब इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि ऐश्वर्या फिल्मों में काम करती है या नहीं? उनकी फैन फॉलोइंग सालों से बनी हुई है और वह बनी रहेगी। ऐश्वर्या राय के जीवन से जुड़ी तमाम चीजें लोग बेहद उत्सुकता से जानना चाहते हैं।

वैसे तो आपने अदाकारा की कई तस्वीरें देखी होगी। जिसमें वह हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आती है लेकिन हम आज आपको ऐश्वर्या राय की ऐसी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो शायद आपने पहले ना देखी हो। यह तस्वीरें तकरीबन 25 साल से ज्यादा पुरानी है और ऐश्वर्या उनमें काफी सिंपल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखकर लोग अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं। इन फोटोज में ऐश्वर्या अलग-अलग पोज़ में दिख रही हैं। तो वहीं एक फोटो में एक्ट्रेस क्रिकेट खेलती हुई दिखाई दे रही हैं।

ऐश के खास मॉडलिंग के दिन

आपको बता देंगे ऐश्वर्या राय की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर फोटोज बॉलीवुड डायरेक्टर नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने शेयर की है। इन तस्वीरों में ऐश्वर्या साड़ी पहने क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रही हैं।

वहीं, दूसरी फोटो में वह काफी सिंपल साड़ी पहनकर पोज देती हुई नजर आती है। ये तस्वीरें ऐश्वर्या राय के मॉडलिंग के दिनों की है जब वह बॉलीवुड में एक बड़ा चेहरा नहीं थी।

साड़ी में किलर पोज़

कुछ फोटोज में ऐश्वर्या राय बच्चन साड़ी पहनकर पल्ला हवा में लहरा रही हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में पर्पल कलर के ब्लाउज के साथ ऐश फ्लोरल साड़ी पहने दिख रही हैं। इस फोटो में उनके साथ एक और लड़की साथ दिख रही है।

विज्ञापनों के लिए किया शूट

वहीं एक अन्य फोटो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या राय फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर दिखाई दे रही है। दूसरी फोटोज में ऐश्वर्या राय फिल्मफेयर मैगजीन के कवर पेज पर दिख रही हैं। इस कवर पेज पर ऐश के साथ एक्टर अनिल कपूर और अक्षय खन्ना खड़े हैं। तो वहीं दूसरी फोटो में ऐश्वर्या अर्जुन रामपाल के साथ कोर्ट पहने हुए पोज दे रही है। इस फोटो में ऐश्वर्या ब्राउन कलर के कोट-ट्राउजर पहने पोज़ दे रही हैं। तो वहीं एक्टर व्हाइट सूट में दिख रहे हैं।

1997 में किया था डेब्यू

Aishwarya_Rai_Lavender_Eyeshadow

ऐश्वर्या राय ने साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। इसके बाद साल 1997 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से ऐश ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ एक्टर बॉबी देओल लीड रोल में थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *