Cannes में Aishwarya Rai ने कुछ यूं रखा अपना पहला कदम कि दीवाने हो गए सब

Ranjana Pandey
3 Min Read

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का जबरदस्त आगाज हो चुका है. इवेंट में कई इंडियन सेलेब्स ने अपनी धमाकेदार एंट्री से सभी का दिल जीत लिया. इवेंट में इंडिया की ओर से अब तक तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन, कमल हासन और ए आर रहमान रेड कार्पेट पर नजर आए थे. इन्हीं में दीपिका पादुकोण ने भी रेट कार्पेट पर अपना जलवा बटोरा, जिनके लुक्स के सब कायल हो गए. वहीं अब ऐश्वर्या राय बच्चन  ने अपना पहला कदन रख सबके होश उड़ा दिए.

ऐश्वर्या राय ने अपने डैशिंग लुक से वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया. ऐश्वर्या राय ने कान के रेट कार्पेट पर अपनी दिलकश अदाओं का ऐसा जलवा बिखेरा कि वहां मौजूद लोग उनकी हर अदा के कायल हो गए. ऐश्वर्या राय के लुक्स के साथ-साथ उनकी खूबसूरती ने हर किसी का दिल चुरा लिया. वो रेड कार्पेट पर ब्लैक गाउन के साथ ही कलरफुल फ्लोरल मोटिफ्स के साथ नजर आईं. ऐश्वर्या राय की ये सभी फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इतनी हा नहीं ऐश्वर्या राय के इस लुक्स को काफी पसंद भी किया जा रहा है.

 

इसके अलावा ऐश्वर्या राय का एक और कान लुक्स सोशल मीडिया पर सुर्खियां बना हुआ है, जिसमें एक्ट्रेस पिंक कलर का ऑफिशियल आउटफिट में नजर आ रही हैं. ऐश के इस बिंदास लुक ने भी उनके फैंस को दिल जीत लिया है. उनकी फोटो-वीडियो पर काफी संख्या में कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. फैंस ऐश्वर्या राय के लुक्स की जमकर तारीफें कर रहे हैं. साथ ही ऐश्वर्या ने खुद अपनी इन खूबसूरत फोटो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपने फैंस के साथ साझा की है.

 

ऐश्वर्या राय बच्चन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में कान फिल्म फेस्टिवल में उनके आते ही रेड कार्पेट पर चार चांद लग गए हैं और फैंस उनके लुक को देखकर उनके दीवाने हो गए हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय कान फिल्म फेस्टिवल का लंबे समय से हिस्सा हैं. वे लगातार इस फेस्टिवल में बनी रही हैं. इस फेस्टिवल में वे लॉरियल मेकअप ब्रांड को प्रमोट कर रही हैं. वहीं फैन्स को अब ऐश की नई तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार है. ऐश्वर्या राय इस साल एक दो फिल्मों में नजर आने वाली हैं.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *