सिल्वर स्क्रीन पर जल्द वापसी करेंगी ऐश्वर्या राय, इंटरनेशनल फिल्म का हुआ ऐलान, जानिए कैसा है प्रोजेक्ट ?

Deepak Pandey
3 Min Read

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले काफी समय से फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ को लेकर चर्चा में हैं। अब जबकि उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है । तो एक नए प्रोजेक्ट से उनका नाम जुड़ गया है। खबर है कि ऐश्वर्या ने ‘द लेटर’ नाम की एक इंटरनेशनल फिल्म साइन कर ली है, जो रवींद्रनाथ टैगोर की किताब ‘थ्री वुमन’ पर आधारित होगी।Aishwarya Rai Upcoming Movies in 2018 and 2019 with release dates

इशिता गांगुली करेंगी डायरेक्ट
ऐश्वर्या ने अपनी अगली इंटरनेशनल फिल्म साइन कर ली है। यह रवींद्रनाथ टैगोर की किताब ‘थ्री वूमेन’ पर आधारित है। फिल्म का निर्देशन फ्यूजन सिंगर और थिएटर राइटर निर्देशक इशिता गांगुली करेंगी। फिल्म में मुख्य किरदार ऐश्वर्या राय बच्चन निभाएंगी। किताब का नाम ‘थ्री वुमन’ था, लेकिन टीम ने इसे बदलकर ‘द लेटर’ कर दिया है, क्योंकि यह फिल्म कादम्बरी देवी के लेटर पर आधारित है, जो टैगोर की भाभी थीं।”Here's what Aishwarya Rai Bachchan has ordered to maintain fab body for Fanney Khan | Celebrities News – India TV

फिल्म के बारे में इशिता ने कहा, “ऐश्वर्या और मैंने कोरोना महामारी से पहले ही इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की थी। मैं मूल रूप से इसे हिंदी में बनाना चाहती थी, लेकिन जब ऐश ने कहानी पढ़ी तो उन्होंने कहा कि फिल्म को अंग्रेजी में बनाना ज्यादा बेहतर होगा। इसके बाद मैंने इसे एक इंडो-अमेरिकन फिल्म बनाने का फैसला किया।” उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि ऐश्वर्या को कहानी पसंद आई और उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए हामी भरी।”Aishwarya Rai HD Pics Aishwarya Rai HD Pics Best Mobile Android ... Desktop Background

पोन्नियन सेल्वन में दिखेंगी ऐश
ऐश्वर्या जल्द ही मणिरत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेल्वन’ में दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल दो भागों में रिलीज होगी। ऐश्वर्या इसमें नंदिनि और उनकी मां मंधाकिनी यानी डबल रोल में दिखेंगी। यह फिल्म 1995 में आई कल्कि कृष्णमूर्ति के एक उपन्यास ‘पोन्नियन सेल्वन’ के ऊपर बेस्ड है।Mani Ratnam's Ponniyin Selvan getting bigger: After Aishwarya, Nayanthara to join the cast? - IBTimes India

पहले भी ऐश्वर्या ने किए हैं इंटरनेशनल प्रोजेक्ट
यह ऐश्वर्या का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट नहीं है। उन्होंने 2004 में फिल्म ‘ब्राइड एंड प्रेज्युडिस’ से अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में अपनी शुरुआत की थी। वह ‘मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेस’, ‘प्रोवोक्ड’, ‘द लास्ट लीजन’ और ‘द पिंक पैंथर 2’ जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में अपना लोहा मनवा चुकी है।Aiswarya Rai Movies | 10 Best Films You Must See - The Cinemaholic

रविंद्रनाथ टैगोर की कई कहानियों पर बनीं हैं फिल्म
भारतीय साहित्य को विश्व पटल पर स्थापित करने वाले उपन्यासकार रवींद्रनाथ टैगोर के कलम से निकलीं कई कहानियों को पर्दे पर पहले भी उतारा जा चुका है।रवींद्रनाथ की कहानी ‘काबुलीवाला’ पर फिल्मकार तपन सिन्हा ने 1957 में इसी नाम से एक बंगाली फिल्म का निर्माण किया था, उस जमाने में ये फिल्म काफी सफल हुई थी। इसके बाद बिमल रॉय ने 1961 में इसी कहानी को हिंदी में बनाकर वाहवाही लूटी। ‘घरे बाइरे’, ‘नौका डूबी’, ‘चोखेर बाली’ और ‘लेकिन’ जैसे रवींद्रनाथ के कई उपन्यासों को बड़े पर्दे में उतारकर उनकी सोच को दर्शकों के सामने लाया चुका है।Aishwarya Rai Bachchan's Most Empowering Movie Role | IWMBuzz

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *