बॉलीवुड की मशहूर ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन के हुस्न का जलवा एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर आने वाला है. जी हां इनकी नई फिल्म “पोन्नियिन सेलवन पार्ट 1” का हिंदी टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर देखकर ही यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्म काफी भव्य पैमाने पर तैयार की गई है. इस फिल्म का टीजर देखने से लगता है कि यह फिल्म इतिहास रख सकती है. कहां जा रहा है कि यह फिल्म अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं.
आपको बता दें कि निर्देशक मणि रत्नम की फिल्म “पोन्नियिन सेलवन” यानी PS 1) को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वैसे तो इस फिल्म के चर्चे काफी लंबे समय से हो रहे हैं परंतु इस फिल्म को लेकर डिटेल्स कुछ समय पहले ही आनी शुरू हुई हैं. लेकिन अब “पोन्नियिन सेलवन” का टीजर रिलीज हो चुका है. वही इस टीजर को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ साउथ स्टार विक्रम, तृषा, जयम रवि भी नजर आने वाले हैं. फिल्म से रिलीज हुए पोस्टर्स को देखकर ही फैंस बेहद खुश हो गए थे, और ऐसे में अब जब टीजर सामने आ गया है तो फैंस का उत्साह देखने लायक है. ये फिल्म एकदम जबरदस्त होने वाली है और इस टीजर से ये बात साफ है.
पोन्नियिन सेलवन’ का टीजर एकदम आलीशान है. इस टीजर में बड़े-बड़े जहाज, हाथी-घोड़े और महलों को देखा जा सकता है. इसके अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन और तृषा को बेहद खूबसूरत लुक्स में भी आप देख सकते हैं. ये फिल्म एकदम जबरदस्त होने वाली है और इस टीजर से ये बात साफ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोन्नियिन सेलवन भारत की सबसे बड़े बजट की फिल्म है. इसका कुल बजट 500 करोड़ बताया जा रहा है.
Must Read: 36 साल की उम्र में सोनम कपूर बनी माँ , बच्चे की तस्वीरें हो रही हैं वायरल – देखे पहली तस्वीरें
फिल्म पोन्नियिन सेलवन की कहानी 10वीं सदी के चोल राजवंश पर आधारित है. इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियिन सेलवन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासक राजराजा चोल बनने से पहले की कहानी को दिखाया जाने वाला है. फिल्म को म्यूजिक ए आर रहमान ने दिया है. ये सिनेमघरों में 30 सितम्बर 2022 को रिलीज होने वाली है.