ऐश्वर्या रजनीकांत करने वाली हैं बॉलीवुड डेब्यू, इस फिल्म में दिखाएंगी कमाल

Shilpi Soni
3 Min Read

सिनेमा की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत जल्द ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाली हैं। वह पहले से ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं। ऐश्वर्या रजनीकांत प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा की फिल्म ‘ओ साथी चल’ को डायरेक्ट करने वाली हैं। बताते चलें कि मीनू अरोड़ा ने अमिताभ बच्चन स्टारर ‘झुंड’ को भी प्रोड्यूस किया था।

Dhanush-Aishwarya divorce: रजनीकांत की बेटी ने लिया तलाक, आखिरी पोस्ट में  बताया था खुद को 'प्राउड वाइफ' - Dhanush Aishwarya Divorce Aishwarya calls  herself proud wife shares father Rajinikanth ...

हिंदी फिल्म करेंगी डायरेक्ट

ऐश्वर्या रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री में बतौर डायरेक्टर और सिंगर अपनी अच्छी खासी पहचान बना चुकी हैं। साउथ इंडस्ट्री में अपना दमखम दिखाने के बाद अब वो हिंदी फिल्मों में कुछ नया करती दिखेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, धनुष की एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत ‘ओ साथी चल’ (Oh Saathi Chal) नामक हिंदी फिल्म डायरेक्ट करने जा रही हैं।

फिल्म 'ओ साथी चल' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी ऐश्वर्या रजनीकांत | Aishwarya  rajinikanth to make her bollywood debut with the film oh saathi chal -  Shortpedia News App

‘ओ साथी चल’ की प्रोड्यूसर मीनू अरोड़ा हैं, जिनके साथ मिलकर ऐश्वर्या बॉलीवुड मूवीज में हाथ आजमाने आ रही हैं। ‘ओ साथी चल’ एक सच्ची प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है जो कुछ सालों पहले मीडिया में काफी चर्चा में रही है। मीनू अरोड़ा ने इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा है कि.. ‘ये सही बात है लेकिन वह इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हैं क्योंकि अभी स्क्रिप्ट लिखी जा रही है और इसके बाद कास्ट फाइनल की जाएगी।’

तलाक को लेकर सुर्खियों में आईं थीं

Dhanush And Aishwarya Rajinikanth Love Story | धनुष और ऐश्वर्या की लव स्टोरी

जनवरी महीने में ऐश्वर्या और धनुष ने अपनी राहें अलग करने का फैसला किया। बिना शोर-शराबा किये दोनों ने शांति से सोशल मीडिया पोस्ट डालकर फैंस को अलग होने की जानकारी दी। धनुष और ऐश्वर्या के 18 साल के रिश्ते को यूं टूटता देख कई दिल टूट गये थे पर अब दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ते दिख रहे हैं, जो कि उनके चाहने वालों के लिये अच्छी खबर है।

साउथ के बाद बॉलीवुड में जलवा बिखेरेगी रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या, लव स्टोरी  पर होगी फिल्म - Lagatar

ऐश्वर्या और धनुष भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन दोनों मिलकर बच्चों की परवरिश कर रहे हैं। वे नहीं चाहते कि बच्चों को ऐसे समय में पैरेंट्स का पूरा साथ ना मिले। दोनों ने मिलकर निर्णय किया है कि जब एक काम में बिजी होगा तो दूसरा बच्चों के साथ रहे। हाल ही में जब ऐश्वर्या अस्पताल में एडमिट हुईं तो बच्चे फिर धनुष के साथ थे जहां वह शूटिंग कर रहे थे। धनुष और ऐश्वर्या की पूरी कोशिश है कि दोनोंं बतौर पति-पत्नी भले ही अलग हो गए हों, लेकिन वे बतौर पैरेंट्स साथ ही रहेंगे और बच्चों का पूरा ध्यान रखेंगे।

धनुष की प्रोफेशनल लाइफ

रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से तलाक के बाद धनुष ने किया पहला पोस्ट, तस्वीर  देख उमड़ आएगा प्यार Dhanush first social media post after divorce from  Rajinikanth daughter Aishwarya ...

धनुष आखिरी बार फिल्म ‘अतरंगी रे’ में नजर आए थे जो पिछले साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म में धनुष के साथ अक्षय कुमार और सारा अली खान लीड रोल में थे। अभी धनुष के पास कई सारी तमिल फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *