बॉलीवुड डायरेक्टर संजय लीला भंसाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के बाद अपनी नई फिल्म ‘बैजू बावरा’ को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए है। आपको बता दें कि ये फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, इस फिल्म को वो काफी लम्बे समय से बनाने की सोच रहे हैं। खबरों की मानें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ की कास्टिंग चल रही है, जिसमें लीड रोल के लिए रणवीर सिंह लगभग फाइनल हो चुके हैं। जहां तक बात करे अगर हीरोइन की.. तो वो भी फाइनल बताई जा रही है लेकिन इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक और बड़े स्टार की एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
अजय देवगन की हो सकती है एंट्री
इस फिल्म के लीड रोल के लिए रणवीर सिंह को साइन किया गया है लेकिन फिल्म में अन्य प्रमुख पुरुष मुख्य किरदार यानि महान संगीतकार तानसेन के रोल को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय लीला भंसाली इस रोल के लिए अजय देवगन को कास्ट करना चाहते है।
सूत्रों के अनुसार संजय लीला भंसाली ने अजय देवगन के साथ 23 साल बाद ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में काम किया। इस फिल्म में अजय देवगन की दमदार पर्फोमन्स देखने के बाद संजय चाहते है क अजय देवगन उनकी आने वाली फिल्म का हिस्सा बने।
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने जमकर की कमाई
आलिया भट्ट और अजय देवगन की लीड रोल वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ ने बाक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। आपको बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म ‘माफ़िया क्वीन्स ऑफ मुंबई’ नाम की किताब पर आधारित है, जिसे एस. हुसैन ज़ैदी और जेन बोर्गेस ने लिखा है। इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हुई थी।
1952 में आई ‘बैजू बावरा’ पर आधारित होगी कहानी
इस फिल्म की कहानी 1952 में आई क्लासिक फिल्म ‘बैजू बावरा’ पर आधारित होगी। ‘बैजू बावरा’ एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन विजय भट्ट ने किया था। यह फिल्म 1952 में रिलीज हुई थी और इसमें मीना कुमारी और भारत भूषण जैसे कलाकार नजर आए थे।फिल्म एक संगीतकार के जीवन पर आधारित है, जो अपने पिता की मृत्यु का बदला अकबर के दरबार के नवरत्नों में से एक तानसेन से लेता है।
आखिरी बार भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में दिखे अजय
अजय आखिरी बार भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में ही दिखे हैं, जो 25 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी। इसमें अजय ने रहीम लाला की भूमिका निभाई है। आलिया ने इस फिल्म में वेश्या गंगूबाई का किरदार निभाया था। गंगूबाई को शक्तिशाली बनाने में रहीम की महत्वपूर्ण भूमिका थी। भले ही फिल्म में अजय ने कैमियो की भूमिका निभाई थी, लेकिन उन्होंने इसके लिए 11 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।