अजय देवगन के साथ उनकी पहली ही फिल्म ‘फूल और कांटे’ में नजर आईं मधु शाह 52 साल की हो गई हैं। 26 मार्च, 1969 को चेन्नई में पैदा हुईं मधु ने 1991 में तमिल फिल्म ‘अझागन’ से डेब्यू किया था। हालांकि, उनकी पहली बॉलीवुड मूवी अजय देवगन के साथ फूल और कांटे ही थी। मधु ने वैसे तो कई फिल्मों में काम किया लेकिन 1999 के बाद वो फिल्मों में उतनी एक्टिव नहीं रहीं। दरसअल, मधु ने 1999 में शादी कर ली और इसके बाद वो फिल्मी दुनिया से दूर होती चली गईं। मधु अब दो बेटियों की मां हैं।
फिल्मों में जब खास कामयाबी नहीं मिली तो मधु ने 19 फरवरी, 1999 को आनंद शाह से शादी कर अपना घर बसा लिया। उनकी दो बेटियां अमेया और किया हैं। बच्चों के बड़े होने के बाद उन्होंने 2017 एक बार फिर टीवी सीरियल ‘आरंभ’ से कमबैक की कोशिश की, लेकिन यह सीरियल भी जल्दी ही बंद हो गया।
मधु शाह को वैसे, मणि रत्नम की फिल्म ‘रोजा’ से भी अच्छी-खासी पहचान मिली। उन्होंने पहचान, ऐलान, हथकड़ी, जल्लाद, रावण राज, प्रेम योग, जालिम, ब्रह्मा, जनता की अदालत, दीया और तूफान, हम हैं बेमिसाल, चेहरा, मुलाकात, टेल मी ओ खुदा दिलजले, उड़ान, यशवंत, हफ्ता वसूली, खोटे सिक्के, जुल्म-ओ-सितम, सिर उठाके जियो और लव यू कलाकार जैसी फिल्मों में काम किया है।
मधु मूल रूप से तमिलियन हैं। बेहद कम लोग ही जानते होंगे कि मधु रिश्ते में हेमा मालिनी की भतीजी लगती हैं। दरअसल, मधु के पिता रघुनाथ हेमा मालिनी के चचेरे भाई हैं। मधु अक्सर हेमा मालिनी के घर होने वाले फैमिली फंक्शन में नजर आती रहती हैं।
वहीं, जूही चावला रिश्ते में मधु की भाभी लगती हैं। दरअसल, मधु के पति आनंद शाह और जूही चावला के पति जय मेहता आपस में चचेरे भाई हैं। इस लिहाज से दोनों के बीच देवरानी-जेठानी का रिश्ता भी है।
मधु शाह ने कुछ साल पहले एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया था कि एक बार उन्हें उनकी पहली फिल्म से सिर्फ 4 दिन की शूटिंग के बाद ही निकाल दिया गया था। मधु के मुताबिक, इस मूवी के लिए मैंने 4 दिन की शूटिंग भी कर ली थी लेकिन ऐन वक्त पर प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ने मुझे बिना बताए फिल्म से बाहर कर दिया था।
मधु के मुताबिक, जब मुझे अचानक फिल्म से बाहर कर दिया गया तो मैं टूट गई थी। मेरे साथ हुए इस तरह के व्यवहार से न सिर्फ मै और मेरे घरवाले बल्कि दोस्त भी हैरान थे। मैं इस बात से बेहद दुखी थी और कई रातें मैंने सिर्फ जाग के काटी हैं। उस दौर को याद कर मैं आज भी घबरा जाती हूं।
एक्ट्रेस ने बताया था कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर ने मुझे निकालने से पहले बताना तक जरूरी नहीं समझा था। उन्होंने मुझसे चर्चा किए बिना ही किसी दूसरी एक्ट्रेस को फिल्म में रख लिया। मुझे तो बात अखबार में छपी एक खबर से पता चली कि अब मैं इस मूवी में काम नहीं कर रही हूं।