आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हुआ.. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की घोषणा कर दी गई है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म साल 2023 के क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं वाशु भगनानी। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म के घोषणा के साथ ही एक शानदार टीजर भी रिलीज किया गया है।
कोई शक नहीं कि ये फिल्म एक्शन और एंटरटेनमेंट का बड़ा धमाका होने वाली है। अपने टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म ने सुर्खियां बटोरनी शुरु कर दी है। इसकी एक खास वजह इसका स्टारकास्ट भी है। अक्षय और टाइगर दोनों ही अपने शानदार एक्शन अंदाज के लिए फैंस के बीच चर्चित हैं।
टीजर में ही अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। दोनों पहली बार एक साथ नजर आएंगे और यह सनसनीखेज जोड़ी क्रिसमस 2023 पर बॉक्स-ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अक्षय कुमार ने किया शेयर
View this post on Instagram
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने ट्विटर पर टाइगर को टैग किया और लिखा, “जिस साल तुमने इस दुनिया में डेब्यू किया (जन्म लिया) मैंने उस साल फिल्मों में डेब्यू किया था। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल एक्शन..”
बता दे की कि अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar ) अपनी इस फिल्म को बॉलिवुड की सबसे बड़ी ऐक्शन थ्रिलर फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का प्रॉडक्शन कॉस्ट करीब 120 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जो अक्षय कुमार की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी।
स्टंट सीन को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को ध्यान में रखकर किया तैयार
बताया जा रहा है कि ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के प्री प्रॉडक्शन का काम शुरू हो चुका है। स्टंट सीन को अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। पिछले दो सालों में अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो उनकी फीस छोड़कर प्रॉडक्शन कॉस्ट 35 से 60 करोड़ रुपये रहा है।
कहा जा रहा है कि साल 1999 में आई अमिताभ और गोविन्दा की ऑरिजनल फिल्म की इस रीमेक फिल्म की स्क्रिप्ट अली ने बिल्कुल अलग रखी है। ऐक्टर्स और डायरेक्टर की फीस 200 से 210 करोड़ के आसपास बताई जा रही है और फिल्म के अहम हिस्से की शूटिंग लंदन में होनी है।
वाशु भगनानी के दिल के बहुत करीब है फिल्म
फिल्म निर्माता वाशु भगनानी कहते हैं, “यह मेरे दिल के बहुत करीब है क्योंकि इस फिल्म ने दो दिग्गज अमित जी और गोविंदा को एक साथ लाया और मेरे पसंदीदा डेविड जी द्वारा निर्देशित किया गया था। मेरे छोटे मियां जैकी (भगनानी) को अली अब्बास जफर के साथ फिर से बनाते हुए देखना खुशी की बात है, जिनके पास फिल्म के लिए एक शानदार विजन है। मैं 2023 में दर्शकों की नई पीढ़ी के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को हमारे बडे मियां और छोटे मियां के तौर पर लाने को लेकर बहुत खुश हूं।”
5 भाषाओं में होगी रिलीज
अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित.. वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा, अली अब्बास जफर द्वारा निर्मित, यह पूजा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में दिसंबर 2023 में रिलीज होने के लिए तैयार है।