इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्षय कुमार को खिलाड़ी के नाम से बुलाया जाता है और इस बात में कोई शक नहीं है कि अक्षय के करोड़ों लाखों फैंस है जो उनकी फिल्मों के दीवाने हैं। लेकिन आज का एक ऐसा दिन है जिसे वह चाह कर भी भुला नहीं सकते। दरअसल आज ही के दिन अक्षय कुमार के माता जी का निधन हो गया था, जिसके बाद अक्षय पूरी तरह से टूट गए थे।
ऐसा कहा जाता है कि अक्षय कुमार की मां काफी लंबे समय से एक बीमारी कि शिकार थी। यहां तक कि जब अक्षय की माता जी का निधन हुआ तो इस बात की घोषणा खुद अक्षय ने अपने फैंस तक पहुंचाई थी। आज हम आपको बताते हैं कि अक्षय के परिवार में कौन-कौन लोग हैं?
अक्षय कुमार मिडिल क्लास फैमिली से रखते हैं ताल्लुक
आप में से कई लोगों को शायद यह पता नहीं होगा कि अक्षय कुमार एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। यहां तक कि आज वह जिस मुकाम पर पहुंच चुके हैं, यह सिर्फ अक्षय की मेहनत का नतीजा है। अक्षय के अलावा उनके परिवार में कोई भी फिल्मों से नहीं जुड़ा हुआ है। वैसे देखा जाए तो अक्षय दिल्ली के रहने वाले थे। अक्षय के पिता जी एक आर्मी ऑफिसर है, उनका नाम हरिओम भाटिया है।
वहीं दूसरी और अक्षय कुमार की मां एक हाउसवाइफ थी जो कि चाहती थी कि अक्षय एक अच्छी सी नौकरी करें। ताकि अच्छी नौकरी करने से अक्षय पूरी तरह से सेटल हो जाए।
जब अक्षय कुमार पढ़ाई करते-करते 12 वीं कक्षा में पहुंच गए तो वह परीक्षा में फेल हो गए, लेकिन जब उन्होंने दोबारा 12वीं कक्षा का एग्जाम दिया तो फर्स्ट डिवीजन से पास होकर अक्षय ने पढ़ाई छोड़ दी।
बहन को देते हैं कामयाबी का श्रेय
आज वह दिन है जब अक्षय कुमार पूरी तरह से अकेले हो चुके है क्योंकि उनके माता पिता जी दोनों ही खत्म हो गए। लेकिन अब अक्षय अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय अपनी बहन को देते हैं।
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि अक्षय कुमार के परिवार में अब सिर्फ उनकी बहन ही है। लेकिन वह हमेशा ही फिल्मी दुनिया से दूर रही है। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि अक्षय अपनी बहन से बेहद करीब है।
आज के वक्त में अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी और उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना फिल्मी दुनिया से काफी दूरी बना चुकी है। ट्विंकल खन्ना ने इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में दी है। लेकिन अब देखा जाए तो शादी के बाद से ही वह सिर्फ एक लेखिका के रूप में नजर आ रही है।