“बड़े मियां छोटे मियां” के सेट पर हुआ हादसा, घायल हुए अक्षय कुमार

Muskan Baslas
3 Min Read

Akshay Kumar Injury  On Film Set : बॉलीवुड के खिलाड़ी भैया यानी अक्षय कुमार ( akshay kumar ) को आप सभी जानते होंगे लेकिन क्या आपको पता है कि उन्हें खिलाड़ी भैया ( bollywood actor akshay kumar ) क्यों कहा जाता है. ऐसा कहने के पीछे भी एक अजीब कारण है. दरअसल जब अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री में आए थे तब वह अपने स्टंट ज्यादातर खुद ही करते थे और बिना एक्शन सीन ( action film by akshay kumar )  के कोई भी फिल्म अधूरी रहती है. इसी वजह से अक्षय कुमार को खिलाड़ी भैया ( akshay kumar get injured ) कहा जाने लगा लेकिन इस बार कुछ अलग ही हुआ अक्षय कुमार फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” के सेट पर घायल हो गए.

खबरों के मुताबिक बता दें कि अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ एक फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” की शूटिंग ( akshay kumar inury ) में बिजी हैं. यह शूटिंग स्कॉटलैंड में की जा रही थी. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं. कि अक्षय कुमार को बहुत ज्यादा गंभीर चोट नहीं लगी है.

लेकिन इतना घायल के होने के बाद भी यह एक्टर लगातार फिल्म की शूटिंग में अभी भी व्यस्त ( akshay kumar injured )  है. शायद इसलिए बॉलीवुड में अक्षय कुमार को खिलाड़ी भैया का दर्जा दे दिया गया है.

आपको बता दें कि यह एक छोटा-मोटा स्टंट नहीं था, अक्षय कुमार को जैसे ही चोट लगी वैसे ही इस फिल्म की शूटिंग रोक दी गई थी लेकिन अक्षय कुमार का कहना था कि शूटिंग ( akshay kumar get injured at the time of shooting ) के वक्त को ज्यादा बर्बाद नहीं किया जाए.

आपको बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास ( bade miyan chote miyan ) ने किया है. अली अब्बास ने ही इस फिल्म की पूरी शूटिंग को स्कॉटलैंड में शेड्यूल किया था. हालांकि इस बात की जानकारी किसी को नहीं है कि यह फिल्म कब रिलीज की जाएगी. फिलहाल इस फिल्म के निर्देशक फिल्म के कुछ सीन की तस्वीरें साझा करते रहते हैं.

Read More : 

सतीश कौशिक की प्रेयर मीट में पहुंचे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज, पैपराजी ने खींची तस्वीरें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *