अक्षय कुमार: बॉलीवुड इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा बिजी ही रहते हैं. वह बॉलीवुड के सबसे व्यस्त अभिनेता है. अक्षय कुमार साल में चार से पांच फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लेते हैं. वह ज्यादातर अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहते हैं. फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म रामसेतु काफी चर्चा में है. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.लेकिन इस बार वह अपनी संपत्ति को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी संपत्ति को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं और बताया जा रहा है कि उनके पास 260 करोड़ का प्राइवेट जेट भी है.
ट्विट कर बताई सच्चाई
लेकिन हम आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने इन सब बातों को अफवाह बताया है और झूठी खबरों को फैलाने के लिए गुस्सा भी दिखाया है. उन्होंने प्राइवेट जेट की बात को निराधार और झूठा बताया है.
कई बार देखा जाता है कि जब वह मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आते हैं तो अक्षय कुमार कपिल शर्मा और उनके साथी कलाकारों की संपत्ति को लेकर बातें करते रहते हैं. वह उन कलाकारों की संपत्ति को लेकर खुलासे भी करते हैं. लेकिन यह सब एक मजाक के तौर पर किया जाता है.
लायर, लायर.. पैंट ऑन फायर
हाल ही में अक्षय कुमार के पास प्राइवेट जेट की बातें निराधार बताई जा रही है. इन सब बातों पर अक्षय कुमार ने अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर की है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय ने एक ट्वीट के माध्यम से इस पर बयान दिया है. अक्षय ने ट्वीट में लिखा है कि, “लायर, लायर.. पैंट ऑन फायर! बचपन में हमने ऐसा सुना था? लेकिन फिलहाल कुछ लोग बड़े नहीं हुए है और मैं उन्हें माफ करने के मूड में नहीं हूं. मेरे बारे में झूठ लिखोगे तो मैं इसका जवाब दूंगा. आपके लिए यहां पैंट ऑन फायर!”
अक्षय कुमार का यह ट्वीट देखकर तो साफ पता चल रहा है कि उनके पास ऐसा कोई प्राइवेट जेट नहीं है. इस झूठ को देखकर अक्षय कुमार खुद आग बबूला हो गए हैं और उन्होंने कहा है कि ऐसी झूठी खबरें ना फैलाएं. आपको बता दें जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म रामसेतु 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है.
यह भी पढ़े :