अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इसने सोशल मीडिया पर हंगामा कर लिया। ज्यादातर फैन्स का कहना था कि फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त था और इसे देखकर रोंगटे खड़े हो गए। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म के डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो करीब 300 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को देखने के लिए हर कोई बेताब है। बता दें कि ये फिल्म इसी साल 3 जून को रिलीज होगी। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो इस फिल्म में पृथ्वीराज का रोल प्ले करने के लिए अक्षय ने मोटी रकम वसूल की है। एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय को करीब 60 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिले है।
संजय दत्त और मानुषी छिल्लर को मिली इतनी फीस
आपको बता दें कि फिल्म अक्षय कुमार ने पृथ्वीराज का रोल प्ले किया। सामने आए अपने लुक में वे काफी फब रहे है। उनके पृथ्वीराज वाले लुक की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। फिल्म में उनके अलावा मानुषी छिल्लर है, जो राजकुमारी संयोगिता का रोल निभा रही है। ट्रेलर में दिखाए गए उनके रॉयल लुक को भी फैन्स द्वारा काफी पसंद किया गया।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें करीब 1 करोड़ रुपए फीस मिली है। बता दें कि फिल्म संजय दत्त काका कान्हा का रोल प्ले कर रहे है. ट्रेलर में उनकी भी छोटी सी झलक देखने को मिली थी। खबरों की मानें फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 5 करोड़ रुपए फीस दी गई है। पृथ्वीराज के ट्रेलर में सोनू सूद की भी झलक देखने को मिली। वे कवि चंद्रवरदाई के रोल में है। इस किरदार के लिए उन्हें करीब 3 करोड़ रुपए मिले है।
ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इमोशल हो गए थे अक्षय कुमार
सोमवार को मुंबई में पृथ्वीराज का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया था। इस मौके अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर और डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद थे। इवेंट में मीडिया से बात करते हुए अक्षय अपनी मां को लेकर काफी इमोशनल हो गए थे और उन्हें याद कर उनकी आंखें भर आई थी। बता दें कि फिल्म पृथ्वीराज में यूं तो संयोगिता के साथ पृथ्वीराज चौहान की प्रेम कहानी दिखाई जाएगी, लेकिन इसमें मोहम्मद गौर के साथ युद्ध की झलक भी देखने को मिलेगी। बता दें कि ट्रेलर में युद्ध के मैदान का सीन काफी शानदार तरीके से दिखाया गया है।