अक्षय कुमार ने की ‘द कपिल शर्मा शो’ में की वापसी, कपिल को लगाया गले

Shilpi Soni
4 Min Read

अक्षय कुमार और कपिल शर्मा को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि दोनों के बीच कुछ मनमुटाव हुआ है जिसके कारण अक्षय उनसे खफा है और वह अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ का प्रमोशन करने ‘द कपिल शर्मा शो’ में नहीं जाएंगे। हालांकि, बाद में कपिल ने दोनों के बीच सब कुछ ठीक होने की बात कही थी, जिसकी पुष्टि शो के अपकमिंग एपिसोड ने कर दी है। शो के मेकर्स ने इस अपकमिंग एपिसोड के कुछ प्रोमो शेयर किए हैं। जिसमें अक्षय कुमार कपिल को गले लगाते और किस करते नजर आ रहे हैं।

Akshay Kumar gave tight hugs and planted kisses on Kapil Sharma as he  appeared on The Kapil Sharma Show to pramote Bachchhan Paandey

‘द कपिल शर्मा’ शो में अक्षय कुमार का धमाल

सोनी टीवी ने इंस्टाग्राम पर होली स्पेशल एपिसोड के प्रोमो शेयर किया है। जिसमें अक्षय कुमार को-स्टार कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी संग अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक्टर होली के फंडे बताते हुए कह रहे हैं.. ‘इस होली का ना एक साइड इफेक्ट भी है। जिनकी शक्ल देखनी भी नहीं होती है ना वह भी मुंह पर रंग लगाकर.. गले मिलकर जाते हैं, गीली-गीली चुम्मियां देकर जाते हैं।’ जिसके बाद वह कपिल की ओर दौड़ कर जाते हैं, उन्हें होली मुबारक कहते हुए कसकर गले लगाते हैं और गालों पर ढेर सारी किस करते हैं। उनकी इस हरकत से कपिल भी हैरान हो जाते हैं और हंसने लगतें हैं।

इसके अलावा एक और वीडियो में अक्षय होली के साइड इफेक्ट बताते हुए कह रहे हैं, ‘कुछ लोग तो रंग लगाने के लिए ऐसे पीछे आ जाते हैं जैसे बदला ले रहे हो।’ इसके बाद वह एक्ट करते हुए कहते हैं, ‘चेहरे पर रंग लगाते हैं, गले पर रंग लगाते हैं, हाथों में रंग लगाते हैं। यहां तक कि दांत तक घिस देते हैं।’ अक्षय की इस मजाकिया मिमिक्री को देखकर अर्चना पूरन सिंह और दोनों अभिनेत्रियां जोर-जोर से हंसने लगती हैं।

बता दें कि फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसके लिए फिल्म के एक्टर्स धमाकेदार तरीके से लगातार इसका प्रामोशन कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी पसंद किया गया। फिल्म में अक्षय कुमार ने गैंगस्टर का रोल प्ले किया है। उन्हें बेहद खूंखार दिखाया गया है। देखना होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा कमाल करेगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *