अक्षय कुमार ने फिल्म ‘रनवे 34’ का किया रिव्यू, कहा ”भाई @ajaydevgn मज़ा आ गया कसम से।”

Deepak Pandey
2 Min Read

अक्षय कुमार ने अपने दोस्त और साथी बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अगली फिल्म ‘रनवे 34’ देख ली है। शुक्रवार, 29 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही ‘रनवे 34’ की तारीफ़ करते हुए अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपनी राय लिखी है। बता दें, अजय देवगन एक्टिंग के साथ-साथ इस बार फिल्म के लिए एक बार फिर डायरेक्टर भी बने हैं और उन्होंने फिल्म प्रोड्यूस भी की है। Runway 34 First Review: Amitabh Bachchan and Ajay Devgn's 'Terrific' Avatar  Steal The Show

अजय के साथ ‘रनवे 34’ में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया था और अब आख़िरकार ये थिएटर्स में रिलीज़ के लिए तैयार है। अक्षय ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ बस अभी ‘रनवे 34’ देखी। भाई @ajaydevgn मज़ा आ गया कसम से। क्या थ्रिलर है, क्या बेहतरीन VFX है, ब्रिलियंट एक्टिंग और डायरेक्शन.a

Runway 34 Trailer : ब्लाइंड लैंडिंग पड़ी अजय देवगन को भारी, धांसू है फिल्म 'रनवे  34' का ट्रेलर, देखिए वीडियो | TV9 Bharatvarsh
अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत और बाकी के कलाकारों की तारीफ़ करते हुए अक्षय ने लिखा, “@SrBachchan सर हमेशा की तरह एफर्टलेस और रकुल प्रीत के लिए तालियां। मैं पूरी टीम के लिए गुड लक विश करता हूं। आशा है कि फिल्म को उसके हिस्से की पूरी तारीफ़ मिलेगी।” अक्षय के इस तारीफ़ भरे बेहतरीन ट्वीट के लिए अजय ने उन्हें शुक्रिया भी कहा।

अजय ने लिखा, “शुक्रिया अक्षय आज सुबह के लिए! इस प्रोत्साहन के लिए ‘रनवे 34’ की टीम आपकी आभारी है।” अजय देवगन की ‘रनवे 34’ सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। इस फिल्म में अजय एक पायलट का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक बुरी परिस्थिति में कुछ नियम तोड़ने पड़ते हैं जो प्लेन में सवार यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था। Ajay says he wouldn't have made Runway 34 if Amitabh Bachchan didn't say  yes - Hindustan Times

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *