अक्षय कुमार ने अपने दोस्त और साथी बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की अगली फिल्म ‘रनवे 34’ देख ली है। शुक्रवार, 29 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज़ होने जा रही ‘रनवे 34’ की तारीफ़ करते हुए अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपनी राय लिखी है। बता दें, अजय देवगन एक्टिंग के साथ-साथ इस बार फिल्म के लिए एक बार फिर डायरेक्टर भी बने हैं और उन्होंने फिल्म प्रोड्यूस भी की है।
अजय के साथ ‘रनवे 34’ में अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत सिंह और अंगिरा धर जैसे कलाकार भी हैं। फिल्म का ट्रेलर बहुत पसंद किया गया था और अब आख़िरकार ये थिएटर्स में रिलीज़ के लिए तैयार है। अक्षय ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा, “ बस अभी ‘रनवे 34’ देखी। भाई @ajaydevgn मज़ा आ गया कसम से। क्या थ्रिलर है, क्या बेहतरीन VFX है, ब्रिलियंट एक्टिंग और डायरेक्शन.a
अमिताभ बच्चन, रकुल प्रीत और बाकी के कलाकारों की तारीफ़ करते हुए अक्षय ने लिखा, “@SrBachchan सर हमेशा की तरह एफर्टलेस और रकुल प्रीत के लिए तालियां। मैं पूरी टीम के लिए गुड लक विश करता हूं। आशा है कि फिल्म को उसके हिस्से की पूरी तारीफ़ मिलेगी।” अक्षय के इस तारीफ़ भरे बेहतरीन ट्वीट के लिए अजय ने उन्हें शुक्रिया भी कहा।
Thank you, Akshay for this morning! The team of #Runway34 is grateful to you for all the encouragement 🙏 https://t.co/a58leRQMH2
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 28, 2022
अजय ने लिखा, “शुक्रिया अक्षय आज सुबह के लिए! इस प्रोत्साहन के लिए ‘रनवे 34’ की टीम आपकी आभारी है।” अजय देवगन की ‘रनवे 34’ सच्ची घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है। इस फिल्म में अजय एक पायलट का किरदार निभा रहे हैं जिसे एक बुरी परिस्थिति में कुछ नियम तोड़ने पड़ते हैं जो प्लेन में सवार यात्रियों के लिए जानलेवा साबित हो सकता था।