अगली फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने कसी कमर, इस बायोपिक में आएंगे नजर

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों काफी व्यस्त हैं। हाल ही में वह फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। अब वह अपनी आगामी फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर चर्चा में हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार अपनी एक और फिल्म की शूटिंग के लिए कमर कस चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की शूटिंग के लिए अक्षय जल्द ही यूके रवाना होने वाले हैं। बता दें कि यह एक बायोपिक है, जिसका नाम ‘कैप्सूल गिल’ है। जुलाई के महीने में अक्षय इसी फिल्म की शूटिंग करेंगे।

इस घटना पर आधारित होगी बायोपिक

बता दें कि ‘कैप्सूल गिल’ चीफ खनन इंजीनियर जसवंत गिल के जीवन पर आधारित होगी। इस बायोपिक में अक्षय कुमार जसवंत गिल का किरदार निभाते नजर आएंगे। इसी बायोपिक की शूटिंग के लिए वह यूके रवाना होने वाले हैं। बायोपिक जसवंत गिल के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए 60 से अधिक बच्चों की जान बचाई थी।

बता दे की वर्ष 1989 में पश्चिम बंगाल के रानीगंज की कोयला खदान में बाढ़ का पानी भर गया था। इसके कारण 60 से अधिक बच्चे उसमें फंस गए थे लेकिन, तभी जसवंत गिल ने अपनी टीम के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी बच्चों को सकुशल बाहर निकाला था। जसवंत गिल उस वक्त कोल इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर थे। फिल्म में इसी घटना को दिखाया जाएगा।

अगस्त में लौटेंगे भारत

रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई के आखिर तक अक्षय कुमार यूके में ही रहकर इस बायोपिक की शूटिंग करेंगे। इसके बाद वह फिल्म ‘रक्षा बंधन’ के प्रमोशन के लिए भारत लौटेंगे। बता दें कि अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्वीराज’ बॉक्स-ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक नहीं चल पाई। इसके कारण अक्षय अपनी आगामी फिल्मों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। यही वजह है कि एक तरफ वह ‘रक्षा बंधन’ के प्रमोशन में  जुटे हुए हैं और साथ ही अन्य आगामी प्रोजेक्ट्स की तैयारी भी जोर-शोर से कर रहे हैं।

परिणीति चोपड़ा आएंगी नजर

‘कैप्सूल गिल’ में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। परिणीति जसवंत गिल की पत्नी का किरदार निभाएंगी और वह सितंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी। वह रायगढ़ और रानीगंज में शूटिंग करेंगी। बता दें कि इससे पहले परिणीति और अक्षय कुमार की जोड़ी को फैंस फिल्म ‘केसरी’ में एक साथ देख चुके हैं।

बुरी तरह ट्रोल हुई अक्षय की ‘सम्राट पृथ्वीराज’

अक्षय कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ की बात करें तो ये फिल्म चंदबरदाई द्वारा लिखे गए काव्य ‘पृथ्वीराज रासो’ पर आधारित थी। फिल्म की कहानी से लेकर इसमें अक्षय कुमार की कास्टिंग तक पर सवाल उठाए गए और ट्रेलर की रिलीज के साथ ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह ट्रोल हो गई थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *