Akshay Kumar shoot a film in Raigarh: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) आने वाले हैं. यह पहला मौका है जब छत्तीसगढ़ में किसी बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग होने जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 15 अक्टूबर को रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां (Akshay Kumar shoot a film in Raigarh) पर अक्षय 15 से 17 अक्टूबर तक फिल्म की शूटिंग करेंगे। साउथ के सिंघम सूर्या (Surya) की सुपरहिट फिल्म “सोरारई पोटर” (soararai potru) की हिंदी रीमेक बनाई जा रही है जिसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान नजर आने वाली है।
सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि इस फिल्म का रीमेक भी सोरारई पोटरु फिल्म की डायरेक्टर सुधा कोंगारा ही करेंगी। साउथ के सुपरस्टार सूर्या अभिनीत ये फिल्म सोराराई पोटरू एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी आर गोपीनाथ और सुधा कोंगारा प्रसाद की जिंदगी से प्रेरित है।
इनकी कहानी से अक्षय कुमार बहुत ही प्रभावित हुए है। वहीं, इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को विक्रम मल्होत्रा की एबंडेंटिया इंटरटेनमेंट और सूर्या की डी 2 इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। सबसे बढ़कर बात तो यह है कि फिल्म के स्पेशल अपीयरेंस में साउथ के सिंघम सूर्या (South’s Singham Surya) भी नजर आएंगे।
पहले इस फिल्म की शूटिंग इसी महीने दो अक्टूबर को होने वाली थी। लेकिन किसी कारण फिल्म की शूटिंग को आगे बढाया गया था। लेकिन अब यह बात कंफर्म हो चुकी है कि इस फिल्म (Akshay Kumar shoot a film in Raigarh) की शूटिंग 15 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
जिसके लिए सारी आवश्यक तैयारी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार फिल्म “सोरारई पोटरु” (soararai potru) के हिंदी रीमेक की शूटिंग रायगढ़ के आसपास के इलाकों में करीब एक सप्ताह तक होगी। फिल्म में छत्तीसगढ़ की अनेक खूबसूरत लोकेशन को बताया जाएगा। इससे देशभर में छत्तीसगढ़ की प्रसिद्धि मैं इजाफा होगा साथ ही यहां के मनोहर और कुदरती खूबसूरती से भरपूर स्थलों से देशवासी भी परिचित होंगे।