Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट प्रेग्नेंट है और वह जल्द ही रणबीर कपूर के बच्चे को जन्म देने वाली हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने मेटरनिटी वियर ब्रांड एडामम्मा पेश किया है. शनिवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने मेटरनिटी फोटोशूट की एक झलक शेयर की है. जिसे हाल ही में आलिया ने इस ब्रांड के लिए करवाया था. इसके अलावा आलिया ने एक और तस्वीरों की झलक शेयर की है जिसमें वह अलग अलग आउटफिट में पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दे, हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेटरनिटी वियर ब्रांड का फोटोशूट शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया भट्ट किताब पढ़ते हुए हरियाली के बीच स्विमिंग पूल के किनारे चिल करती हुई दिख रही है. इन तस्वीरों में आलिया के चेहरे पर प्रेगनेंसी का ग्लो साफ दिखाई दे रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में आलिया भट्ट का सूरत दिख रही है.
आलिया भट्ट ने जिस मेटरनिटी वियर ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाया है उसका यह वीडियो 14 अक्टूबर 2022 को रिलीज किया जाएगा. आलिया भट्ट के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलिया भट्ट ने अपनी एक क्लोथिंग कंपनी शुरू की है. जिसमे वह प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए अलग-अलग डिजाइन के कपड़े बनाएंगी.
कुछ समय पहले आलिया भट्ट रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ अपनी फिल्म का प्रमोशन करने मुंबई के एक कॉलेज में गई थी. अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर शिवा का रोल निभा रहे हैं तो आलिया भट्ट ईशा का रोल निभा रही हैं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
View this post on Instagram
यह फिल्म एडवेंचर से भरपूर है जो ब्रह्मास्त्र के इर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय अहम भूमिका निभा रहे हैं तो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण कैमियो रोल करते हुए दिखाई दिए. इस फिल्म में लोगों ने मौनी रॉय के किरदार को काफी पसंद किया है.
View this post on Instagram
इस फिल्म को रिलीज हुए 4 हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन अभी भी लोग इसे देखने के लिए पागल हुए जा रहे हैं. इस फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए तीसरे हफ्ते में 255.50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ही ब्रह्मास्त्र फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.