आलिआ भट्ट ने शेयर की अपने बेबी बंप की फोटो और पूछा किसी लग रही हू मै ?

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आलिया भट्ट इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी टाइम को एन्जॉय कर रही हैं। आलिया और रणबीर के साथ ही उनके फैंस भी इस नए सफर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बता दे की प्रेग्नेंसी में भी आलिया भट्ट काफी एक्टिव हैं और इस समय आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर और फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी के साथ मिलकर पैपराजी के सामने जमकर पोज दिये।

मालूम हो की शनिवार को इस सेलिब्रिटी कपल को फिल्म के सॉन्ग प्रिव्यू लॉन्च इवेंट के दौरान स्पॉट किया गया। इस दौरान एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने बेहद शॉर्ट ब्राउन कलर की वन पीस ड्रेस पहनी थी, जिसमे आलिया ने जमकर अपना बेबी बम्प फ्लॉन्ट किया। वहीं, रणबीर एक केयरिंग पति की तरह आलिया का ख्याल रखते नजर आये।

बता दे की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए आलिया भट्ट बेहद क्यूट लगीं। फैंस आलिया के मैटरनिटी लुक और बेबी बंप पर फिदा हो गए। हर कोई एक्ट्रेस के लुक की तारीफें कर रहा है और कपल को बेस्ट बता रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

शॉर्ट ब्राउन ड्रेस में आलिया भट्ट का मैटरनिटी लुक तो फैंस को खूब पसंद आ रहा है, लेकिन कई लोग आलिया को प्रेग्नेंसी में हाई हील्स पहना देखकर परेशान हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘प्रेग्नेंट लेकिन पॉइंटेड हील्स पहनी है… ये कूल लग रही है, लेकिन प्रेग्नेंसी में सेफ नहीं है।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आलिया को प्रेग्नेंसी में हील्स नहीं पहननी चाहिए।’

आलिया ने भी शेयर की बेबी बंप के साथ तस्वीर

गौरतलब है की आलिया भट्ट ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे ब्राउन कलर के फुल स्लीव वाले शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में आलिया का बेबी बंप क्लीयरली फ्लॉन्ट हो रहा है। तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, ‘प्रेस और मेरी नन्ही जान के साथ ‘देवा देवा’ को देखने के लिए पूरी तरह तैयार…#DevaDeva 8 को आ रहा है।’

आलिया भट्ट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ 5 अगस्त को सिनेमाघर में रिलीज हुई है। फिल्म देखकर लोग आलिया की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफें कर रहे हैं। हर कोई आलिया की एक्टिंग देखकर उनके टैलेंट की सराहना कर रहा है। ‘डार्लिंग्स’ के लिए जबरदस्त तारीफें पाने के बाद आलिया अब जल्द ही ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में लीड रोल निभाती दिखाई देगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *