बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आलिया भट्ट की शादी बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर से 15 अप्रैल के दिन होने जा रही है। रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड बनने से पहले आलिया भट्ट ने इंडस्ट्री में कई एक्टर्स को डेट किया था। आज हम इस रिपोर्ट के जरिए आपको आलिया भट्ट के लिंकअप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये इस लिस्ट पर डालें एक नजर…
रमेश दुबे-आलिया भट्ट (Ramesh Dubey-Alia Bhatt)

आलिया भट्ट के पहले बॉयफ्रेंड का नाम रमेश दुबे था। दोनों एक साथ हाई स्कूल में पढ़ते थे और इसी दौरान दोनों की एक-दूसरे से दोस्ती हुई थी हालांकि आलिया और रमेश की फोटोज इन्टरनेट पर नहीं है। रिपोर्ट्स बताती है कि दोनों उस दौरान रिलेशनशिप में थे।
अली दादरकर-आलिया भट्ट (Ali Dadarkar-Alia Bhatt)

अली किसी सेलिब्रिटी के तौर पर तो मशूहर नहीं हैं लेकिन आलिया के ब्वॉयफ्रेंड की लिस्ट में काफी चर्चित नाम हैं। फिल्मों में एंट्री से पहले आलिया अली ददरकर को डेट कर चुकी हैं। अली भी आलिया के क्लासमेट रह चुके हैं। दोनों लंबे टाइम तक साथ रहे फिलहाल अली दुबई में रहते हैं। ‘कॉफी विद करण’ में वरुण धवन खुलासा किया था कि आलिया उस दौरान दुबई के अली को डेट कर रही हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा-आलिया भट्ट (Sidharth Malhotra-Alia Bhatt)

आलिया भट्ट ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत बतौर लीड एक्ट्रेस करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से की थी। इस फिल्म में आलिया के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अहम किरदार में थे। इस फिल्म के बाद आलिया और सिद्धार्थ के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। बताया जाता है कि दोनों ने एक दूसरे को डेट करना भी शुरू कर दिया था लेकिन सिद्धार्थ और जैकलीन की बढ़ती नजदीकियों के कारण आलिया ने सिद्धार्थ से ब्रेक अप कर लिया था।
वरुण धवन-आलिया भट्ट (Varun Dhawan-Alia Bhatt)

आलिया भट्ट का नाम वरुण धवन के साथ भी जुड़ चुका है। दोनों ने एक साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया हालांकि वरुण धवन ने अब नताशा दलाल से शादी कर ली है।
कविन मित्तल-आलिया भट्ट (Kavin Mittal-Alia Bhatt)

देश के बड़े बिजनेसमैन में शुमार सुनील मित्तल के बेटे केविन मित्तल को भी आलिया कुछ समय के लिए डेट कर चुकी हैं। बताया जाता है कि आलिया और केविन की मुलाकात एक सेमिनार में हुई थी जिसके बाद इन दोनों में दोस्ती हुईू। ये सिलसिला आगे बढ़ते हुए डेटिंग में तब्दील हुआ हालांकि ये दोनों ज्यादा समय तक एक दूसरे के साथ नहीं रहे और जल्द ही अलग हो गए।
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट (Ranbir Kapoor-Alia Bhatt)

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इन दोनों की शादी होने जा रही है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 15 अप्रैल को शादी करेंगे।