आलिया भट्ट ने मेहंदी सेरेमनी की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें रणबीर कपूर अपने पिता ऋषि कपूर को बेहद भावुक अंदाज में याद करते दिखाई दे रहे हैं.
1. दिखा रोमांटिक अंदाज
मेहंदी सेरेमनी की फोटोज में आलिया और रणबीर बेहद रोमांटिक अंदाज में दिखाई दिए. दोनों ने कुछ अंदाज में फोटोशूट करवाया.
2. खूबसूरत सपना
आलिया ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन भी बेहद खूबसूरत दिया है. उन्होंने लिखा- ‘मेहंदी एक सपने जैसी थी. ये प्यार, परिवार और खूबसूरत दोस्तों, बहुत सारे फ्रेंच फ्राइज, लड़केवालों की सरप्राइज परफॉर्मेंस, अयान के डीजे बजाने से भरी थी’.
3. मिस्टर कपूर का सरप्राइज
आलिया ने आगे लिखा- ‘मिस्टर कपूर ने बड़ा सरप्राइज ऑर्गेनाइज किया (मेरे फेवरेट आर्टिस्ट ने मेरे फेवरेट गाने पर परफॉर्म किया)’.
4. खुशी के आंसू
आलिया ने बताया कि इस इवेंट पर खुशी के आंसू और ढ़ेर सारा प्यार और आशीर्वाद का सिलसिला भी देखने को मिला.
5. गर्लगैंग के साथ आईं नजर
आलिया की तस्वीरों में खूबसूरत गर्लगैंग भी नजर आया. सभी के चेहरों पर खुशी देखकर जाहिर है कि ये सेरेमनी बेहद खूबसूरत रही.
6. ऋषि कपूर को किया याद
मेहंदी पर रणबीर कपूर ने अपने पिता ऋषि कपूर को भी अनोखे ढ़ंग से याद किया. उन्होंने ऋषि कपूर की तस्वीर अपने हाथ में लेकर डांस किया लेकिन इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान नजर आई.
7. लड़केवालों ने दी परफॉर्मेंस
मेहंदी सेरेमनी ने लड़केवालों ने एक खास परफॉर्मेंस दी जिसकी फोटोज भी आलिया ने शेयर की हैं. इन फोटोज में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर के साथ कुछ इस अंदाज में दिखाई दिए.
8. सबने खूब किया इंजॉय
वहीं, आलिया और रणबीर की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों से जाहिर है कि सभी ने इसे खूब इंजॉय किया और इन खूबसूरत लम्हों को कैमरापर्सन ने शानदार तरीके से कैप्चर किया.