आलिया भट्ट ने बनाई कपड़ो की कंपनी अब बच्चे और प्रेग्नेंट महिलाये पहन सकेगी आलिआ भट्ट की कम्पनी के कपडे

Ranjana Pandey
4 Min Read

आलिया उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं जो अपनी जिंदगी खुलकर जीने में विश्वास रखती है। उनका बबली नेचर और बिंदास एटिट्यूड हमेशा से ही लोगों को उनकी तरफ आकर्षित करता रहा है। रणबीर कपूर से शादी करने के बाद उन्होंने शादी के दो महीने बाद ही अपने प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। जब से आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है तब से वे लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस दौरान उन्हें हर तरह के प्रमोशनल इवेंट पर भी देखा जा सकता है। वह अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान काफी एक्टिव रही है।

उन्होंने जीस भी इवेंट में शिरकत की है उसमें उनका प्रेग्नेंसी ग्लो और उनके प्रेग्नेंसी स्टाइल स्टेटमेंट देखा जा सकता है। आलिया प्रेगनेंसी मैं अपने आउटफिट्स को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं। उनके हर लुक ने लोगों को काफी इंप्रेस किया। उन्होंने हर तरह के लुक को एक्सपेरिमेंट किया है। अब अपनी प्रेग्नेंसी से इन्स्पिरेशन ले गए उन्होंने मेटरनिटी कपड़ों का एक ब्रॉड लॉन्च करने का निर्णय लिया है।

1 अक्टूबर 2022 से अपना क्लोदिंग ब्रैंड लॉन्च करने जा रही है। इसकी खासियत यह है कि ये स्पेशली मेटरनिटी क्लोदिंग ब्रैंड होगा।आलिया ने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेर कर इसकी जानकारी दी। इंस्टाग्राम में इस पोस्ट पर उन्होंने इस क्लोदिंग लाइन कि इनस्पिरेशन के बारे में भी बताया। उन्होंने अपने नोट में लिखा “2 साल पहले बच्चों के कपड़ों का ब्रैंड लॉन्च किया था। तब सभी ने इसकी वजह जानने की कोशिश की थी, क्योंकि उस समय मेरे बच्चे नहीं थे।

उस समय के सवाल भी उठता था, कि आखिरी बच्चों का ब्रैंड लेकर ही क्यों? अब मैं मेटरनिटी वेयर बैंड की शुरुआत कर रही हूँ। मुझे नहीं लगता कि कोई पूछेगा कि क्यों। लेकिन फिर भी मैं आपको बताना चाहती हूँ। मेटरनिटी वियर नहीं खरीदे थे लेकिन जब मैंने इन्हें लिया तो मुझे इन्हें पहनकर काफी अच्छा लगा।

इस नोट को आगे कंटिन्यू करते हुए उन्होंने लिखा प्रेग्नेंसी के दौरान आपको नहीं पता होता है कि आने वाले कुछ महीनों में कैसे दिखने वाली है ऐसे में अब अच्छे कपड़े नहीं मिलते तो काफी डिप्रेशन सा फील होता है। क्या मैं जो ब्रैंड पहले से पहनती हूँ उन्हीं के बड़े साइज लेती हूँ?

क्या मुझे रणबीर की की अलमारी में कपड़े ढूंढने चाहिये? मेरे शरीर में जो भी बदलाव हो रहे हैं क्या इसका यह मतलब नहीं कि मेरे स्टाइल से भी बदलाव आए, सही है ना? आलिया ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी इस प्रेगनेंसी के दौर में अपने स्टाइल को कभी नहीं बदला और अपने मौजूदा कपड़ों में कुछ बदलाव कर के उन्हें मैटरनिटी फ्रेंडली और स्टाइलिश बनाया।

उन्होंने यह भी बताया कि, उन्होंने कई फैशन ट्रिक यूज़ किए अपने मौजूदा कपड़ों में फिट होने के लिए। उन्होंने बताया कि मैंने अपनी पसंदीदा जीन्स और शॉर्ट्स में इलास्टिक यूज़ किया, जिससे उनकी बॉडी को कोई तकलीफ ना हो। यहाँ तक कि किसी भी तरह के लुक के हमेशा ही कम्फर्ट को प्रायोरिटी दी। इसलिए मैंने अपनी वॉर्डरोब में मैटरनिटी आउटफिट को शामिल किया। यही कारण था कि मैंने मैटरनिटी आउटफिट का ब्रैंड लाँच करने का फैसला किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *