कैमरे में कैद हुआ एलियन, बल्ब जैसा सिर और कांच जैसा था शरीर..आप भी देखिए तस्वीरें

Deepak Pandey
2 Min Read

एलियंस को लेकर लंबे समय से बहस चली आ रही है। कुछ लोगों का मानना है कि एलियन होते हैं। कुछ लोगों ने तो एलियन और उनके यूएफओ को देखने के दावे भी किए हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इनके बारे में कोई सबूत सामने नहीं आए हैं। हालांकि एलियंस से जुड़े कई वीडियोज और तस्वीरें वायरल हुई हैं। हालांकि ये कितने सही हैं ये किसी को नहीं पता। अमरीका के एक शिकारी ने एलियंस को देखने का दावा किया था। साथ ही उसने सबूत के तौर पर फोटो भी दिखाई।America में CCTV में दिखा Alien, देखकर दंग रह जाएंगे | Viral Video |  वनइंडिया हिंदी - YouTube

शिकारी ने फिट किया था कैमरा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमरीका में मोंटाना नाम की एक जगह पर कई बार यूएफओ और एलियंस के देखे जाने के दावे किए गए। अमरीका के एक शिकारी डोनाल्ड ब्रोमली ने मोंटाना में अपना कैमरा फिट किया था। जब बाद में उस शिकारी ने कैमरे की पूरी फुटेज देखी तो उसके होश उड़ गए। उसमें एक एलियंस कैद हुआ था, जो पूरी तरह से नग्न था। इसके अलावा उसका सिर भी अजीबोगरीब आकार में था।World UFO Day: तो क्या असलियत में ऐसे दिखते हैं एलियंस? 75 साल पहले अमेरिका  ने किया था 'लाश' मिलने का दावा world ufo day real photo of alien corpse  captured in

बल्ब जैसा सिर, कांच जैसा बदन
शिकारी ने बताया कि पहले तस्वीर देखकर उसे लगा कि यह किसी इंसान की तस्वीर है। हालांकि जब उसने ध्यान से देखा तो पता चला कि यह तो एलियन था। उसका हर अंग दूसरे ग्रह के प्राणियों जैसा लग रहा था। सबसे खास उसका सिर था, जो पूरी तरह से बल्बनुमा (बल्ब के आकार) था। इसके अलावा उसने कोई कपड़ा भी नहीं पहन रखा था। ऐसे में लग रहा था कि वो एक पारदर्शी प्राणी हो।Space Entrepreneur Thinks Aliens Are Here. Is He Right?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *