अल्लू की ‘पुष्पा’ ने तोड़ा ‘KGF 1’ की कमाई का रिकॉर्ड, हिंदी बेल्ट में 13वें दिन छू लिया 45 करोड़ का आंकड़ा

Deepak Pandey
3 Min Read

मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने हिंदी में डब फिल्मों की कमाई के मामले में ‘केजीएफ 1’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘केजीएफ 1’ हिंदी संस्करण ने कुल 44.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने रिलीज के 13वें दिन ही 45.5 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ये फिल्म अब भी हिंदी भाषी राज्यों में शानदार कमाई कर रही है और आने वाले दिनों में इसके सिनेमाघर और बढ़ने के आसार बनते दिख रहे हैं।Pushpa Movie: अल्लू अर्जुन-रश्मिका मंदाना की 'पुष्पा' देखने के लिए ये 4 वजहें पर्याप्त हैं - Pushpa The Rise Allu Arjun and Rashmika Mandanna starrer Movie Four reasons to watch

फिल्म को दिल्ली में थोड़ा सा नुकसान उठाना पड़ सकता है जहां की सरकार ने सिनेमाघरों को पूरी तरह बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। फिल्म संगठनों ने दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है वह वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों को नियमों के साथ फिल्म देखने की अनुमति दे दें। फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ की कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।Allu Arjun Locks The End Date For Pushpa

लंबे अरसे तक सेट मैक्स चैनल और यूट्यूब पर अल्लू अर्जुन की डब फिल्में देखते रहे हिंदी पट्टी के दर्शकों को उनकी फिल्म थिएटर में हिंदी में पहली बार देखने को मिली है। दिल्ली में सिनेमाघर बंद होने के पहले तक तमाम सिनेमाघरों में इस फिल्म की टिकटें ब्लैक तक में बिकती देखी गई हैं। फिल्म के निर्देशक सुकुमार भी मानते हैं कि ये लोगों का अल्लू अर्जुन के लिए बरसों से दबा हुआ प्यार है जो उनको सिनेमाघर के बड़े परदे पर देखने के लिए ना जाने कब से बेताब रहा।Allu Arjun's 'Pushpa' is nearing its completion

अल्लू अर्जुन की नई फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने बॉक्सऑफिस पर भी नया रिकॉर्ड बना दिया है। फिल्म तेजी से हिंदी पट्टी में 50 करोड़ रुपये का कारोबार करने की तरफ आगे बढ़ रही है। फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन 45.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ और इसी के साथ इसने फिल्म ‘केजीएफ 1’ का हिंदी पट्टी में 44.09 करोड़ रुपये कमाई करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।Allu Arjun-starrer 'Pushpa: The Rise' makes pre-release business of Rs 250 crore

अब तक के डब फिल्मों में बाहुबली कंक्लूजन ने बॉक्स ऑफिस पर 510.99 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ है जिसने 189.55 करोड़ रुपये कमाए। प्रभास की फिल्म ‘साहो’ 142.95 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे नंबर पर है। चौथे नंबर पर है ‘बाहुबली द बिगनिंग’ जिसने 118.7 करोड़ रुपये की कमाई अपने हिंदी संस्करण से की थी। इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर अब तक ‘केजीफ चैप्टर 1’ अपनी 44.09 करोड़ रुपये की कमाई के साथ काबिज थी। फिल्म ‘पुष्पा पार्ट 1’ ने अब इसे यहां से हटाकर टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है।Pushpa Review: Five reasons to watch the Allu Arjun, Rashmika Mandanna starrer | Pushpa Movie Review

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *