आज हम उन सेलिब्रिटीज के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में तो हड़कंप मचा ही दिया है, बल्कि फिल्मी दुनिया से बाहर अपना बिजनेस भी सेट किया है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने दोनों ही मामले में अपनी अच्छी पकड़ बनाए रखी है।
दरअसल हम जिनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जिनके बारे में जानकर आप सभी दंग रह जाएंगे कि इन्होंने बिजनेस में भी अपनी पकड़ इतनी अच्छी बनाई है कि बड़े-बड़े बिजनेसमैन इन्हें देखकर दंग रह जाते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौन सेलिब्रिटीज है जिन्होंने फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस में भी नाम कमाया है?
सुनील शेट्टी
यह तो आप सभी जानते हैं कि सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है। बल्कि 90 के दशक के दौरान इनका एक बहुत बड़ा नाम था। सुनील शेट्टी ने देखा जाए तो हेरा फेरी, फिर हेरा फेरी, धड़कन के अलावा और भी कई सारी फिल्मों में काम किया है और बॉक्स ऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाई है। लेकिन वहीं दूसरी और बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सुनील शेट्टी एक बेहतर बिजनेसमैन भी है।
दरअसल देखा जाए तो सुनील शेट्टी ऑनलाइन टैलेंट डिस्कवरी प्लेटफॉर्म-FTC और प्रोडक्शन कंपनी पॉपकॉर्न मोशन पिक्चर्स के मालिक हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि सुनील शेट्टी लिक्विड लांच के भी मालिक है। ऐसा कहा जा सकता है कि सुनील शेट्टी ने अपना एक बेहतर बिजनेस खड़ा कर लिया है।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा का बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। यहां तक कि उन्हें आइटम गर्ल के नाम से भी बुलाया जाता है। यह तो आप सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा अपनी हेल्थ को लेकर कोई लापरवाही नहीं करती बल्कि हमेशा फिट रहती है। मलाइका अरोड़ा को कई सारे रियलिटी शो में जज का काम करते हुए देखा है। यहां तक की इन दिनों उनका एक शो भी आया हुआ है जिसका नाम है मूव इन मलाइका। लेकिन वहीं दूसरी और मलाइका अरोड़ा ई कॉमर्स वेबसाइट द लेबल लाइफ में पार्टनरशिप कर चुकी है। हैरान करने वाली बात यह है कि मलाइका अरोड़ा बेहतरीन डांसर, अभिनेत्री और जज होने के बावजूद भी बिजनेस करती है।
अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन ने भी अपने पिता की तरह बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना रखी है। लेकिन वहीं दूसरी और अभिषेक बच्चन ने बिजनेस में भी अपनी खास जगह बना ली है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक बच्चन द पिंक पैंथर कबड्डी की टीम और चेन्नई एएफसी के मालिक हैं।
प्रीति जिंटा
प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है। यहां तक कि 90 दशक के दौरान उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सारी फिल्में दी हैं। प्रीति जिंटा को बॉलीवुड इंडस्ट्री में डिंपल गर्ल के नाम से भी बुलाया जाता है। लेकिन बॉलीवुड के साथ-साथ प्रीति जिंटा ने बिजनेस में भी अपनी एक खास जगह बना ली है। दरअसल वह आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन है। आपने कई बार प्रीति जिंटा को अपनी टीम के लिए चीयर अप करते हुए स्टेडियम में देखा होगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि प्रीति जिंटा प्रोडक्शन कंपनी PZNZ मीडिया की फाउंडर भी हैँ।