बॉलीवुड में इन दिनों एक के बाद एक नई फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ रही है। वहीं, कुछ फिल्में ओटीटी पर रिलीज की जा रही है। इसी बीच खबर है कि ऐश्वर्या राय बच्चन () की मोस्ट अवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेलवन (Ponniyin Selvan) सिनेमाघरों के साथ ही ओटीटी फ्लेटफॉर्म अमेजन पर रिलीज की जाएगी।
खबर है कि इसके लिए अमेजन प्राइम ने फिल्म के राइट्स 125 करोड़ रुपए में खरीदे है। आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय की इस फिल्म का इंतजार काफी लंबे समय से फैन्स कर रहे है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह एक तमिल हिस्टोरिकल फिल्म है जिसे पहले सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा उसके बाद अमेजन पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम (Mani Ratnam) है।
30 सितंबर को होगी सिनेमाघरों में रिलीज
ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर नजर नहीं आई है। उनकी आखिर फिल्म 2018 में आई थी ‘फन्ने खां’। अनिल कपूर और राज कुमार राव के साथ वाली ऐश की फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी लेकिन अब फैन्स उन्हें जल्दी ही बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
राजा चोल की कहानी पर आधारित फिल्म
फिल्ममेकर मणि रत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म पोन्नियिन सेलवन लेखक कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है। इस मूवी में राजा चोल की कहानी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) मंदाकिनी देवी के रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टर शेयर किए थे। जिसे पता चला है कि फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होगी।
अमेजन प्राइम ने 125 करोड़ में खरीदा
EXCLUSIVE: Tamil epic action-adventure ‘Ponniyin Selvan’ directed by Mani Ratnam post-theatrical streaming rights for part 1 and part 2 bagged by Amazon Prime for a record ₹125 crores. pic.twitter.com/LQzHxrP64Y
— LetsOTT Global (@LetsOTT) April 27, 2022
आपको बता दें कि डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’ में ऐश्वर्या राय बच्चन पहली बार डबल रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है और ज्यादातर स्टार्स साउथ के है। फिल्म को दो पार्ट में रिलीज किया जाएगा जिसके डिजिटल राइट्स अमेजन प्राइम ने खरीद लिए हैं। पहला पार्ट तो इसी साल सितंबर में रिलीज किया जाएगा, लेकिन दूसरे पार्ट कब आएगा अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन ओटीटी कंपनी ने दोनों पार्ट के स्ट्रीमिंग राइट्स को 125 करोड़ का भुगतान करके खरीद लिया है।
4 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
पोन्नियिन सेलवन को हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा हालांकि फिल्म की डिजिटल स्ट्रीमिंग कब होगी। इसकी तारीख फिलहाल सामने नहीं आई है। इस मूवी में ऐश्वर्या राय, जयम रवि, त्रिषा समेत कई कलाकार नजर आएंगे। बच्चन परिवार की बहू भी काफी समय बाद बड़े पर्दे पर दिखाई देंगी।