सर्दिया बहुत जल्द दस्तक देने वाली है, ऐसे में सर्दी के मौसम के लिए भी तैयारियां लोगों ने शुरू कर दी है। बाजार तरह-तरह के सामानों से लैस होकर सर्दियों को खुशनुमा बनाने की तैयारियों में लगा हुआ है। गर्म पानी के बिना हम सर्दियों की कल्पना नहीं कर सकते। ठंड जब अपने चरम सीमा पर होती है.
ऐसे में पीने से लेकर नहाने तक लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं। ठंडियो में गीजर या हीटर की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। ऐसा माना जाता है कि वाटर हीटर उर्फ गीजर हीटर के मुकाबले काफी बेहतर होता है।
कई बार बजट को ध्यान में रखते हुए लोगों को गीजर की जगह हीटर से ही संतुष्ट रहना पड़ता है। ऐसे ग्राहकों के लिए Amazon एक नए प्रॉडक्ट को लेकर आया है। यह नया प्रॉडक्ट इन्स्टैंट वाटर गीजर है,जिसे बेहद आसानी से इन्स्टॉल किया जा सकता है।
इसकी कपैसिटी एक लीटर की है और इसका आकार भी बेहद छोटा है। लिहाजा कपैसिटी और आकर को देखते हुए इसकी कीमत 2000 से कम बताई जा रही है। ये सही मायनों में काफी किफायती माना जा रहा है।
बजट में होने के साथ साथ यह इंस्टेंट वाटर गीजर कहीं पर भी इंस्टाल किया जा सकता है। जैसे यदि कोई अपने किचन में या बाथरूम से इसे लगवाना चाहता हो तो कम जगह खपत करने की वजह से आप इसे आसानी से लगवा सकते हैं। मार्केट में नया लॉन्च होने की वजह से लोगो का रुझान इसी तरह काफी देखा जा सकता है।
सर्दियों के करीब आने की स्थिति में लोग अपने घर गीजर लगवाने के शौक को भी पूरा कर रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात की यह पूरी तरह से शॉक प्रूफ है। इसकी वजह से लोगों के बीच इसकी भारी डिमांड को देखते हुए ये कहा जा सकता है की ये काफी उपयोगी साबित होगा।