एक्टर अमित साध अपनी फिल्मों को लेकर बीते कुछ समय से चर्चा में हैं। अक्सर ही वो अपनी एक्टिंग को लेकर वाहवाही भी बोटरते रहे हैं लेकिन इस बार वो अभिनय की बजाय अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में आए हैं। अमित साध ब्रिटिश एक्ट्रेस विवियन मोनोरी को डेट कर रहे हैं। दोनों एक-दूसरे के साथ लगातार यात्राएं कर रहे हैं।
कई महीने से दोनों साथ में
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमित साध और विवियन मोनोरी बीते करीब-करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बिता रहे हैं। हाल के दिनों में दोनों ने साथ-साथ कई देशों की यात्राएं भी की हैं। अमित ने विवियन को भारत भी बुलाया था और दोनों ने साथ में कई शहर घूमे थे।
रिश्ते को पब्लिक नहीं करना चाहते हैं साध
दोनों के नजदीकी सूत्रों की मानें तो साध और विवियन अपने इस रिश्ते को लेकर काफी सीरियर हैं लेकिन वो इसे मीडिया में लाना नहीं चाहते। इसलिए वो अपनी साथ में तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचते हैं और ना ही कभी एक-दूसरे को लेकर कोई बयान दिया है। विवियन मोनोरी की बात करें तो वो एक्ट्रेस तो हैं ही साथ ही एक अच्छी एथलीट भी हैं।
अमित साध ने बनाई है अपनी खास पहचान
अमित साध बीते कुछ साल में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं। अमित ने टेलीविजन सीरियल ‘क्यों होता है प्यार’ से अपना सफर शुरू किया था। 2010 में आई राम गोपाल वर्मा की ‘फूंक 2’ से उन्होंने फिल्मों में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘काय पो छे’, ‘गुड्डू रंगीला’, ‘सुल्तान’, ‘सरकार 3’ ‘शंकुतला देवी’ और ‘गोल्ड’ जैसी फिल्मों में काम कर पहचान पाई। अमित साध वेब सीरीज ‘ब्रीद: इनटू द शैडो’ में भी काम कर चुके हैं। इसमें वह एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए थे। अमित साध इन दिनों ब्रीद: इनटू द शैडो के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे हैं।