फैन्स के लिए अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों को साथ में स्क्रीन पर देखना बहुत एक्साइटिंग होता है। लेकिन बहुत लम्बे समय से बाप-बेटे की ये जोड़ी साथ में बड़े पर्दे पर नज़र नहीं आई थी। अब इस ख़ास जोड़ी के फैन्स के लिए एक बहुत बड़ी खबर आ रही है।
13 साल बाद, अमिताभ और अभिषेक बच्चन एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। और कमाल का तुर्रा ये है कि इस बार भी दोनों को साथ लाने का काम डायरेक्टर आर बाल्की कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक बच्चन की अगली फिल्म ‘घूमर’ में अमिताभ बच्चन एक स्पेशल रोल करने वाले हैं।
बता दें डायरेक्टर आर बाल्की की ये फिल्म एक स्पोर्ट्स-ड्रामा है जिसमें शबाना आज़मी, सैयामी खेर, अंगद बेदी और शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर भी होंगे। फिल्म का शूट फरवरी में शुरू हुआ था और हाल ही में टीम ने मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में फिल्म के आखिरी शिड्यूल का शूट शुरू किया है। हालांकि, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बिग बी अपने पोर्शन का शूट मुंबई की एक दूसरे लोकेशन पर करेंगे।
अमिताभ का किरदार फिल्म में एक कमेंटेटर का होगा। बता दें, डायरेक्टर आर बाल्की को इस बात के लिए जाना जाता है कि उन्होंने अपनी हर फिल्म में अमिताभ को ज़रूर लिया है और रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बार फिर से साथ काम करने के लिए वे दोनों बहुत उत्साहित हैं। साथ ही बताया गया है कि एक तरफ तो फिल्म का शूट चल रहा है और दूसरी तरफ उन्होंने फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर भी काम करना शुरू कर दिया है।
बता दें, अमिताभ और अभिषेक ने आखिरी पार बाल्की की ही फिल्म ‘पा’ में स्क्रीन शेयर की थी जिसमें विद्या बालन भी थीं। उस फिल्म में अभिषेक ने अपने रियल पिता, अमिताभ के पिता का किरदार निभाया था। और असल में उनका किरदार एक स्पेशल रोल था।
इससे पहले फरवरी में अभिषेक ने फिल्म के क्लैप-बोर्ड और भगवान गणेश के एक फोटो के साथ ‘घूमर’ अनाउंस की थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था, “इसे बेहतर बर्थडे प्रेजेंट नहीं हो सकता! बर्थडे बिताने का सबसे बेहतरीन तरीका काम करना है। घूमर। अब घूम रहा है।”