बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन आज उम्र के उस पड़ाव पर हैं जहां हर कोई आराम फरमाने की इच्छा रखता है लेकिन बावजूद इसके वह आज भी अमिताभ लगातार दर्शको के बीच बने हुए है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में सक्रिय है। यही कारण है कि बिग बी को आज की जनरेशन भी खूब पसंद करते हैं और उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है।
जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसे देखने के लिए दर्शकों का तांता लग जाता हैं। दर्शकों का इतना ज्यादा सपोर्ट होने के कारण ही अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं की लिस्ट में शीर्ष पर है। उनके पास में फेम की कमी है ना पैसों की… वह अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और परिवार के चलते भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं।
उनके परिवार से जुड़ी कई खबरें अक्सर सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है। ऐसी ही एक खबर इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन किसी और अभिनेता को पसंद करने लगी थी जब वह शादीशुदा थी। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है यह तो हम नहीं जानते लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि एक समय में श्वेता बच्चन रितिक रोशन को काफी ज्यादा पसंद करने लगी थी। दोनों में अच्छी दोस्ती भी थी और दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते ही थे।
बता दे की जब एक बार रितिक रोशन को चोट लग गई तब श्वेता उनसे अक्सर मिलने जाया करती थी। बताया जाता है कि इसी समय रितिक और श्वेता के बीच नजदीकियां बढ़ी। जिसके दौरान वह मुंबई आकर रहने लगी थी। यह सिलसिला कई दिनों तक चलता रहा हालांकि दोनों के रिलेशनशिप की कोई ऑफिशियल जानकारी कभी सामने नहीं आई।
लेकिन ऐसा दावा किया जाता है कि इस बात की जानकारी बाद में बच्चन परिवार को भी लग गई थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत श्वेता बच्चन और रितिक रोशन के बीच दूरियां करने का फैसला ले लिया। जिसके बाद श्वेता बच्चन रितिक रोशन से मिलना भी बंद हो गई थी। ऐसा भी बताया जाता है कि अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी को रितिक से दूर रहने की हिदायत दी थी।