Amitabh Bachchan : बॉलीवुड इंडस्ट्री का मशहूर कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी बहुत ही रोचक है. इसके अलावा इनकी शादी भी बहुत ही अनोखे अंदाज में हुई है. अमिताभ बच्चन ने जया बच्चन से शादी करने से पहले एक शर्त रखी थी.
जैसा कि आप जानते हैं बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद जया बच्चन अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती है. लेकिन इस बार जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन और उनकी शादी को लेकर एक बड़ा सा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि अमिताभ ने मेरे सामने शर्त रखी थी.
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट “What The Hell Navya” में जया बच्चन ने बताया कि अमिताभ बच्चन ने शादी करने से पहले शर्त रखी थी कि मुझे ऐसी पत्नी चाहिए जो 9 टू 5 का जॉब करती हो. इसके अलावा यह भी बताया कि उनके पिता शादी करने के लिए मना करते थे.
जब नातिन नव्या नवेली ने अमिताभ बच्चन के प्रपोजल के बारे में पूछा तो जया बच्चन ने बताया कि मैं कोलकाता में शूटिंग कर रही थी. तब हम दोनों ने मिलकर फैसला किया कि अगर कोई हमारी फिल्म हिट हुई तो हम दोनों वेकेशन पर जाएंगे. इसके बाद जंजीर फिल्म सुपरहिट साबित हुई तो आपके नाना ने कॉल कर कहा कि एक समस्या आ गई है.
जया बच्चन ने आगे बताया कि अमिताभ बच्चन ने उनसे कहा था कि, “मेरे माता-पिता बिना शादी किए आपके साथ हॉलीडे पर नहीं जाने देना चाहते और वह चाहते हैं कि हम पहले शादी करें. इसके बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है?”
मैंने उनसे कहा कि हम अक्टूबर में शादी करने वाले थे, तो उससे पहले जून में ही शादी कर लेते हैं, बात ही खत्म. इसलिए वेकेशन पर जाने के लिए उन्हें तय की गई तारीख से पहले ही शादी करनी पड़ी थी.
इसके आगे जया बच्चन ने बात करते हुए कहा कि अक्टूबर के समय मेरा काम कम हो जाता, इसलिए हमने अक्टूबर के महीने को शादी के लिए चुना था. लेकिन अमिताभ बच्चन ने कहा था कि मुझे 9:00 से 5:00 तक काम करने वाली पत्नी नहीं चाहिए. आप अपना काम करें लेकिन हर दिन नहीं. सही लोगों के साथ सही प्रोजेक्ट पर काम करें. इस शर्त पर जाकर मैंने मंजूरी दी तो दोनों की शादी हुई.
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने साल 1973 में शादी कर ली और उसके 1 साल बाद ही उनकी बेटी श्वेता बच्चन का जन्म हुआ. शादी के तीसरे साल में ही बॉलीवुड को एक और एक्टर मिल गया जिनका नाम अभिषेक बच्चन है. आज भी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन लोगों के सामने कपल गोल्स सेट करते हैं.