बॉलीवुड के 90 दशक के सितारों में अपनी पहचान बनाने वाले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को कौन नहीं जानता है. जिन्होंने अपने बॉलीवुड केरियर में काफी नाम कमाया है. बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ खूब सारी बातें साझा करते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. फैंस उनके हर फोटो से लेकर ट्वीट को बेहद लाइक करते हैं. इसके अलावा उनके ऐसे बेहद से किस्से हैं, आज हम आपको एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं. उनका ये किस्सा उनके बेटे अभिषेक बच्चन जिसको सुनने के बाद उनके फैंस भी हैरान रह जाएंगे.
अभिताभ बच्चन का सबसे पसंदीदा शो कौन बनेगा करोड़पति है. जिसमें लोग अपनी नॉलेज के आधार पर करोड़ों रुपए जीतकर जाते हैं एक बार उनका बेटा अभिषेक बच्चन इस शो में पहुंचा. साथ में अभिषेक बच्चन ने इस शो को होस्ट भी किया सबसे पहले उन्होंने अपने पिता यानी अमिताभ बच्चन से कई सवाल किए थें. शो की शुरूआत में पहले अभिषेक ने सभी को अपने पिता का परिचय करवाया. उन्होंने कहा कि ‘मेरे साथ बैठे है मुंबई से आए श्री अमिताभ बच्चन. मेरे सामने जो शख्स हॉट सीट पर बैठे हैं, उन्होंने कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. उनकी हॉबी सिंगिंग और वर्किंग है’.
इसके बाद अभिषेक बच्चन आगे कहते हैं कि ‘वो यानी अमिताभ बच्चन इस गेम से जितनी भी प्राइस मनी जीतेंगे. उसे अपने बेटे के साथ शेयर करेंगे’, जिसके जवाब में अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘कौन है वो?’. इसके बाद अभिषेक बच्चन उनको याद दिलाते हुए कहते हैं कि ‘उन्होंने कहा था कि जो कुछ भी मेरा है वो तुम्हारा है’. ये बात सुनने के बाद अमिताभ बच्चन कहते हैं कि ‘लेकिन आज जो कुछ भी मेरा है वो तुम्हारा नहीं बल्कि मेरा ही है’. महानायक की ये बात सुनने के बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं.
वहीं अगर वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके अलावा नागार्जुन और मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री के साथ बेट कर रहे हैं. इसके अलावा अमिताभ बच्चन को ‘पोन्नियन सेलवन’, ‘माई डे’, ‘द इंटर्न’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं.